पूर्व जस्टिस चेलमेश्वर बोले- संविधान के मुताबिक आर्थिक आधार पर नहीं मिलता आरक्षण
संसद ने संविधान में 124वां संशोधन करते हुए सामान्य वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की है. इस संशोधन के जरिए सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था दी है.
मुंबईः मोदी सरकार ने हाल ही में गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने का फैसला किया था. इससे जुड़ा संविधान संशोधन विधयेक दोनों सदनों से महज दो दिन में पास करवा लिया गया. सरकार इसे बड़ा फैसला बता रही है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस जे चेलमेश्वर ने इस पर संविधान का हवाला देते हुए 'सवाल' उठाए हैं.
आईआईटी बॉम्बे में छात्रों के साथ बातचीत करते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस जे चेलमेश्वर ने कहा है कि आरक्षण के जरिए सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों को ही आगे बढ़ाया जा सकता है. जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि आरक्षण के जरिए आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों का कल्याण नहीं हो सकता है. 'संविधान के सात दशक' नाम के एक कार्यक्रम में पूर्व चीफ जस्टिस पहले अंबेडकर मेमोरियल लेक्चर के मौके छात्रों को संबोधित कर रहे थे.
छात्रों को संबोधित करते हुए जस्टिस जे चेलमेश्वर ने कहा, ''संविधान के मुताबिक आरक्षण के जरिए सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों को ही इससे लाभ मिल सकता है आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को नहीं. इस मामले को लेकर कोर्ट का रुख क्या होता है मुझे नहीं मालूम.''
बता दें कि हाल ही में संसद ने संविधान में 124वां संशोधन करते हुए सामान्य वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की है. इस संशोधन के जरिए सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था दी है. इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया है.
संसद से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना हस्ताक्षर कर दिया है. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कई राज्यों ने इसे लागू कर दिया है. सरकार की नीतियों के मुताबिक एक फरवरी से गरीब सवर्णों को आरक्षण मिलने लगेगा.
देश में आरक्षण की व्यवस्था? ये आरक्षण मौजूदा 49.5 फीसदी आरक्षण की सीमा के ऊपर है. भारत में अभी तक 49.5 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था थी, लेकिन नए कानून के हिसाब से आरक्षण की सीमा अब 59.5 फीसदी तक पहुंच गई है. अब तक देश में अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण है. अब सामान्य श्रेणी के लिए भी 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है.
नए कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सामान्य वर्ग के लिए शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण के इस नए कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. यूथ फॉर इक्वेलिटी ने इस संविधान संशोधन बिल को देश की सबसे बड़ी अदालत में चुनौती दी है.
याचिका में कहा गया है कि ये बिल अभूतपूर्व तरीके से दो दिन में ही संसद से पास कर दिया गया और इसपर बहुत कम चर्चा की गई. अर्जी में ये भी दावा किया गया है कि ये कानून संविधान के दो अनुच्छदों की अवहेलना करता है. आरक्षण के लिए सिर्फ और सिर्फ आर्थिक आधार आरक्षण का पैमाना नहीं हो सकता है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले जजों में शामिल थे जस्टिस चेलमेश्वर देश के इतिहास में सुप्रीम कोर्ट ने चार जजों ने तत्कालीन चीफ जस्टिस के केस आवंटन के तरीके पर सवाल उठाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जस्टिस चेलमेश्वर भी इनमें शामिल थे, इसके अलावा इसमें जस्टिस रंजन गोगोई (वर्तमान सीजेआई), जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे. रिटारमेंट के बाद जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा था कि वह रोष और सरोकार का नतीजा था क्योंकि शीर्ष न्यायालय के कामकाज के बारे में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सीजेआई के साथ उनकी चर्चा का वांछित नतीजा नहीं निकल पाया था.
केंद्र सरकार की नौकरियों में गरीब सवर्णों को 1 फरवरी से मिलेगा 10% आरक्षण, अधिसूचना जारी
कथित हैकर शुजा के एक और झूठ की पोल खुली, देखिए