Committee For AIFF: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी, 10 साल से प्रफुल्ल पटेल थे अध्यक्ष
Supreme Court Formed Committee: AIFF में लंबे अरसे से चुनाव नहीं हुए थे. पिछले 10 सालों से अब तक NCP नेता प्रफुल्ल पटेल AIFF के अध्यक्ष थे.
Committee For AIFF: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) का प्रशासन संभालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 3 सदस्यीय कमिटी नियुक्त की है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अनिल दवे, (Anil Dave, Former Justice Supreme Court) पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त SY कुरैशी (Former Chief Election Commissioner SY Qureshi) और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान रहे भास्कर गांगुली कमिटी के सदस्य हैं. AIFF में लंबे अरसे से चुनाव नहीं हुए थे. पिछले 10 सालों से अब तक NCP नेता प्रफुल्ल पटेल AIFF के अध्यक्ष थे.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, सूर्य कांत और पी एस नरसिम्हा की बेंच ने साफ किया है कि यह एक अंतरिम व्यवस्था है. AIFF का नया संविधान तैयार हो जाने के बाद उसके चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे. कोर्ट ने कहा कि ड्राफ्ट संविधान उसके सामने रखा गया है. सभी पक्षों की राय सुनने के बाद उसे मंजूरी दी जाएगी.
नवंबर में होने जा रहे फुटबॉल विश्व कप
AIFF के लिए पेश वरिष्ठ वकील ने नवंबर में होने जा रहे फुटबॉल विश्व कप का हवाला दिया. उनका कहना था कि कामकाज कोर्ट की तरफ से नियुक्त कमिटी को सौंपने की बजाय चुनाव जल्द कराने की कोशिश होनी चाहिए. इसका विरोध करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में मामले के याचिकाकर्ता रहे वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने कहा, "फुटबॉल की विश्व रैंकिंग में हम 109वें नंबर पर हैं. विश्व कप की चिंता करने की बजाय अपना घर सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. हो सकता है उसके बाद हम 109 से 10वें नंबर पर आ जाएं."
दिल्ली हाई कोर्ट ने निरस्त किया था 2016 का चुनाव
AIFF पर लगभग 10 साल से प्रफुल्ल पटेल की अध्यक्षता वाली एक्जीक्यूटिव कमिटी काबिज़ थी. 2016 में हुए चुनाव को दिल्ली हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया था. उसके बाद भी पुरानी एग्जीक्यूटिव कमिटी फुटबॉल फेडरेशन का प्रशासन चलाती रही. अब अगले चुनाव तक सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त अंतरिम कमिटी फेडरेशन का कामकाज देखेगी.
यह भी पढ़ेंः
JMM के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- 'हेमंत सोरेन का पूजा सिंघल मामले से कोई लेना देना नहीं'
Jharkhand Politics: झारखंड सरकार में कांग्रेस विधायक नाराज, 14 मई को करेंगे आलाकमान से मुलाकात