कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुए थे गिरफ्तार
Supreme Court: देवेंद्र यादव के वकील ने कोर्ट में कहा कि जिस जगह पर हिंसा हुई थी, वहां वे मौजूद नहीं थे. अब सुप्रीम कोर्ट के दिये गए निर्देशों के दस्तावेज बालोदाबाजार कोर्ट में पेश किए जाएंगे.

Supreme Court: रायपुर जेल में बंद भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत के निर्देश दिये हैं, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस विधायक को शुक्रवार (2 फरवरी 2025) शाम तक जेल में ही रहना होगा. जमानत प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही देवेंद्र यादव जेल से बाहर आ सकेंगे.
पिछले साल 10 जून 2024 को सतनामी समाज के जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में सतनामी समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय जला दिया था. इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर भीड़ को भड़काने और आंदोलनकारियों का साथ देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद 17 अगस्त 2024 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिये गए निर्देशों के दस्तावेज बालोदाबाजार कोर्ट में पेश किए जाएंगे.
किस आधार पर विधायक को मिली जमानत
जमानत याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की ओर से उनके वकील ने कहा, "बलौदाबाजार हिंसा वाले दिन कांग्रेस विधायक सिर्फ सभा में शामिल हुए थे, इस दौरान ना तो वे मंच ओर चढ़े ना ही उन्होंने कोई भाषण दिया. ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि कांग्रेस विधायक ने भीड़ को भड़काने का प्रयास किया था."
'पुलिस की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित'
देवेंद्र यादव के वकील ने आगे कहा कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने और हिंसक घटना के समय में काफी अंतर है. विधायक के वकीलों ने दलील दी कि जहां हिंसा हुई उस जगह पर विधायक मौजूद नही थे, ना ही उनकी गिरफ्तारी मौका ए वारदात से हुई है, बल्कि उनकी गिरफ्तारी घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर भिलाई स्थित उनके आवास से की गई थी. वकीलों ने पुलिस की कार्रवाई को पूरी तरह से गलत और राजनीति से प्रेरित बताया.
सरकारी षड्यंत्र की हार- भूपेश बघेल
कांग्रेस विधायक की जमानत मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने आज सरकारी षड्यंत्र में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दे दी है. यह सत्य की जीत है. यह सरकारी षड्यंत्र की हार है. आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा कि सरकार ने उन्हें गलत तरीके से महीनों जेल में रखा. (विनीत पाठक की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

