Farmers Protest: 43 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार, 10 जनवरी के लिए टल गई है। सोमवार को हुई सुनवाई में पंजाब सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पेश हुए. उन्होंने कुछ और समय देने की मांग की. सिब्बल ने बताया कि राज्य सरकार प्रदर्शनकारी किसानों से बात कर रही है. किसान सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित हाई पावर्ड कमिटी से भी मुलाकात करने वाले हैं. ऐसे में उम्मीद है कि आंदोलनकारी किसान मान जाएंगे.


पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को हॉस्पिटल शिफ्ट करने में असफल रहने पर पंजाब सरकार की आलोचना की थी. कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार कुछ आश्वासन दे, तो गतिरोध खत्म हो सकता है. पंजाब के किसान संगठन लंबे समय से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) गारंटी समेत दूसरी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसके चलते शंभु और खनौरी बॉर्डर समेत कई रास्ते बंद हैं. 


सुप्रीम कोर्ट ने 5 सदस्यीय हाई पावर्ड कमिटी बनाई


2 सितंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस नवाब सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय हाई पावर्ड कमिटी बनाई थी. कमिटी को एमएसपी और दूसरे मुद्दों पर किसानों से बात करने को कहा गया था.


सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत की उम्मीदें


किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बीच बातचीत जारी है, लेकिन एसकेएम (एनपी) इस वार्ता में हिस्सा नहीं ले रहा है. इस बीच सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत की उम्मीदें बढ़ी हैं, लेकिन डल्लेवाल के स्वास्थ्य की स्थिति इस बातचीत के लिए एक चुनौती बन सकती है.


ये भी पढ़ें: HMPV Virus First Case In India: भारत में आ गया चीन का खतरनाक HMPV वायरस! दिल्ली-महाराष्ट्र समेत किन राज्यों पर खतरा, जानें एडवाइजरी