Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार यानी आज (6 नवंबर) का दिन अहम रहने वाला है. इस दिन कई प्रमुख मामलों पर सुनवाई होने वाली हैं. इसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा शामिल है. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट आज ही सुनवाई करने वाला है. इसके अलावा न्यूजक्लिक वेबसाइट को चीन से मिल रही फंडिंग के आरोपों का सामना कर रहे दो आरोपियों के खिलाफ भी सुनवाई की जाएगी.


बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. तेजस्वी ने गुजरात की एक निचली अदालत में अपने खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले को ट्रांसफर का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, मार्च में तेजस्वी ने बयान दिया था, 'केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं'. इसके बाद तेजस्वी के खिलाफ अहमदाबाद की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था.  


ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई


सुप्रीम कोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सुनवाई की जाएगी. हिंदू पक्ष ने मस्जिद के सील किए गए वजूखाने को खोलकर उसके भी वैज्ञानिक सर्वे की मांग की है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का कहना है कि उसने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे पूरा कर लिया है. लेकिन ड्राफ्ट रिपोर्ट को पूरी तरह से तैयार करने के लिए उसे और समय की जरूरत है. वाराणसी की एक अदालत की तरफ से एएसआई को 17 नवंबर तक समय दिया गया है. 


न्यूजक्लिक की चीनी फंडिंग मामले पर होगी सुनवाई


न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक पर चीन से फंडिंग मामले में फंसी हुई है. चीन से पैसे लेकर भारत विरोधी गतिविधियों के आरोपी प्रवीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है. न्यूजक्लिक नाम की वेबसाइट से जुड़े दोनों आरोपियों ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि उन्हें बिना नोटिस दिए ही गिरफ्तार कर लिया गया. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से याचिका पर जवाब मांगा था. 


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खार‍िज की ज्ञानवापी मामले में मस्‍ज‍िद कमेटी की याच‍िका, कहा- 'ये मानक प्रथा है कि...'