नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के वेतन में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस संबंध में संसद द्वारा पारित विधेयक को मंजूरी दे दी है. चीफ जस्टिस का मासिक वेतन वर्तमान एक लाख रुपये से बढ़कर अब 2.80 लाख रुपये हो जाएगा.
इसी तरह से, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का मासिक वेतन ढाई लाख रुपये हो जाएगा. उनका वर्तमान वेतन 90 हजार रुपये है. विधि मंत्रालय द्वारा अधिसूचित कानून के अनुसार, फिलहाल 80 हजार रुपये प्रति माह वेतन पा रहे हाई कोर्ट के न्यायाधीशों को अब दो लाख 25 हजार रुपये मिलेंगे.
यह वेतन बढ़ोतरी अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है. यह वेतन बढ़ोतरी एक जनवरी 2016 से प्रभावी होगी. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट (वेतन एवं सेवा शर्त) संशोधन कानून 2018 एक जुलाई 2017 से आवास किराया भत्ते और 22 सितंबर 2017 से व्यक्तिगत खर्च भत्ते की दरों में भी संशोधन करेगा. इस कदम से 2500 रिटायर न्यायाधीशों को भी लाभ होगा.