नई दिल्ली:  वेब सीरीज़ मिर्जापुर के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम और सीरीज़ के निर्माता को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म की सामग्री पर नियंत्रण की मांग करने वाली याचिका के साथ होगी. उस मामले पर पहले ही नोटिस जारी हो चुका है. सीजेआई एसए बोबड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामा सुब्रमण्यम की बेंच ने नोटिस जारी किया है.






वेब सीरीज में मिर्जापुर शहर की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए सुरेश कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. इससे पहले उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव भी मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर नाराजगी जहिर कर चुके हैं.


जल्द आएगा मिर्जापुर का तीसरा सीजन
मिर्जापुर वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी सफल रहने के बाद प्राइम वीडियो ने इसके तीसरे सीजन को भी लाने की घोषणा कर दी है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता को अधिक बढ़ा दिया है. 'मिर्जापुर' को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिला है. शो के दूसरे सीजन को न केवल सबसे अधिक देखा गया, बल्कि इसके लॉन्च होने के महज 48 घंटों के भीतर अधिकतम दर्शकों ने बिंज-वॉच करते हुए एक नया बेंचमार्क भी स्थापित कर दिया है. पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौड़ की मुख्य भूमिका के साथ-साथ अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे कलाकारों ने भी शानदार काम किया.


यह भी पढ़ें
'तांडव' को लेकर शिवसेना का बीजेपी पर हमला, कहा- पार्टी अब हास्य-व्यंग्य का विषय बन गई है
अब रेस्टोरेंट को बताना होगा मीट हलाल है या झटका, साउथ दिल्ली MCD ने लिया अहम फैसला