नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंच गई है. देश में रोजोना आने वाले नए केस की संख्या में भले ही कमी आई हो लेकिन कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. कोरोना के खतरे को देखत हुए सुप्रीम कोर्ट ने गाइड लाइंस जारी की हैं.


सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक हर राज्य में नोडल ऑफसर की तैनाती की जाए. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट चुनावी रैलियों और प्रचार के लिए निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने कहा है कि रैलियों में कोरोना नियम के पालन की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी.


कोर्ट ने कहा कि जिन हॉस्पिटल ने फायर एनओसी नहीं ली है वो तत्काल चार हफ्ते के भीतर एनओसी लें. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर चार हफ्तों में अस्पताल फायर एनओसी नही लेते हैं तो राज्य सरकार कार्रवाई करे.


कोरोना अपडेट: 5 महीने बाद दूसरी बार 23 हजार से कम आए मामले
देश में लगातार पांचवे दिन 30 हजार से कम कोरोना केस आए हैं और पांच महीने बाद दूसरी बार 23 हजार से कम मामले बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में 22,890 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 338 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.


अच्छी बात ये है कि बीते दिन 31,087 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 करोड़ के पास पहुंच गया है. चार दिन पहले 14 दिसबंर को 22,065 कोरोना केस दर्ज किए गए थे, इससे पहले 7 जुलाई को 22,753 मामले आए थे.


देश में करीब 16 करोड़ कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 17 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15 करोड़ 89 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं.


ये भी पढ़ें-
पिता की तस्वीर पर गंदा कमेंट करने वाली महिला यूजर पर भड़कीं सोना महापात्रा, दिया ऐसा रिएक्शन
तमाम विवादों के बीच इस मामले में उद्धव सरकार ने दिया कंगना रनौत का साथ, पढ़ें पूरी खबर