UAPA में बदलाव के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
संसद ने हाल ही में अवैध गतिविधियां (रोकथाम) कानून में संशोधनों को मंजूरी दी थी. इन संशोधनों के बाद सरकारी एजेंसियों को किसी भी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करने का अधिकार मिल गया है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज अवैध गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) में किए गए संशोधनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. याचिकाओं में यूएपीए कानून में किए गए संशोधनों को कई आधार पर चुनौती दी गई है.
याचिकाओं में क्या कहा गया है?
याचिकाओं में कहा गया है कि ये संशोधन नागरिकों की समानता, स्वतंत्रता और मौलिक आधिकारों का उल्लंघन करते हैं और एजेंसियों को लोगों को आतंकवादी घोषित करने की ताकत प्रदान करते हैं. इतना ही नहीं इसमें कहा गया है कि आरोपी व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा. खुद साबित करना होगा कि वो आतंकवादी नहीं है.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने सजल अवस्थी और गैर सरकारी संगठन ‘असोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स’ की याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किए.
संसद ने हाल ही में दी थी UAPA को मंजूरी
संसद ने हाल ही में अवैध गतिविधियां (रोकथाम) कानून में संशोधनों को मंजूरी दी थी. इन संशोधनों के बाद सरकारी एजेंसियों को किसी भी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करने का अधिकार मिल गया है.
यह भी पढ़ें-
पढ़ें- तीन तलाक-UAPA से लेकर 370 तक, मोदी सरकार-2 के 100 दिनों का पूरा रिपोर्ट कार्ड
दिल्ली: चांदनी चौक से AAP विधायक अलका लांबा का पार्टी से इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल
चांद पर जय हो: चंद्रयान-2, पढ़ें- चुनौतियों से लेकर कामयाबी तक, जानें- क्यों ऐतिहासिक है ये क्षण