सुप्रीम कोर्ट के जज एल नागेश्वर राव ने कहा, 'भारत में वकीलों की छवि बहुत अच्छी नहीं'
जज राव ने कहा, "यह (कोर्ट) ऐसी जगह है जहां असली वकील होने चाहिए." उन्होंने कहा कि इस पेशे में आते हुए इसके कर्तव्यों को समझा जाना चाहिए.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के जज एल नागेश्वर राव ने कहा कि देश में वकीलों की छवि बहुत अच्छी नहीं है और इस पेशे को और अधिक अच्छा बनाने की जरुरत है. साथ ही उन्होंने कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों से अनुरोध किया कि वे कॉरपोरेट नौकरियों की तरफ आकर्षित ना हों.
जज राव ने यहां एक कार्यक्रम में कानून के छात्रों से इस पेशे को आगे बढ़ाने और अदालतों में जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "यह (कोर्ट) ऐसी जगह है जहां असली वकील होने चाहिए." उन्होंने कहा कि इस पेशे में आते हुए इसके कर्तव्यों को समझा जाना चाहिए.
लोया की मौत मामले की जांच वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
उन्होंने कहा, "इस देश में वकीलों की छवि बहुत अच्छी नहीं है. मैं यहां स्पष्ट तौर पर समाज में हमारी जगह के बारे में आपको बता रहा हूं. मैं पेशे के लिए भी बोलता हूं. जब पेशे की बात आती है तो इसमें और अधिक गुणवत्ता होनी चाहिए."