सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने बुधवार (15 मई) को न्यायपालिका के कर्तव्यों को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली की पहचान है, जो कानून के साथ शासन-सुशासन पर भी विश्वास करती है. वह 'इंडियन काउंसिल फॉर लीगल जस्टिस' द्वारा आयोजित 'लोकतांत्रिक विकास में सतत न्यायशास्त्र' विषय पर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कोर्ट अपने दायित्वों और कर्तव्यों के प्रति सचेत है और शक्तियों के पृथक्करण और कानून के शासन के सिद्धांतों को ध्यान में रखती है.
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'ऊर्जा और उत्साह से भरपूर न्यायपालिका भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली की पहचान है, जहां हम कानून के शासन और सुशासन में विश्वास करते हैं और यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि यह प्रतिबद्धता दिन-प्रतिदिन बनी रहे.' कार्यक्रम में बोलते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि यह न्यायपालिका और न्यायिक तंत्र है, जो लगातार आम आदमी की चिंताओं से जुड़ा रहता है.
उन्होंने कहा, 'मैं भारत में विधायिका की भूमिका को नजरअंदाज या कम करके आंकना भी नहीं चाहता. भारत उन लोकतंत्रों में से एक है जहां न्यायिक सक्रियता के अलावा हमने विधायी तंत्र का भी सुखद अनुभव किया है.'
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'जब हम न्यायपालिका की भूमिका के बारे में बात करते हैं, तो हम शक्तियों के पृथक्करण और कानून के शासन के सिद्धांतों को भी ध्यान में रखते हैं. हम सभी वास्तव में मानते हैं कि न्यायपालिका अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति सचेत है.'
उन्होंने कहा, 'ये बहुत ही मूलभूत सिद्धांत हैं, जो न केवल सत्ता के केंद्रीकरण को रोकते हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि एक सफल और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की छवि वैश्विक मंच पर कायम रहे.' उन्होंने कहा कि पिछले सात दशकों में, देश ने सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और नैतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव देखा है और लिखित कानून दिन-प्रतिदिन के आधार पर इन सभी परिवर्तनों को प्रतिबिंबित करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं.'
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'ऐसे में सवाल नागरिकों के अधिकारों को लेकर उठता है. उनकी सुरक्षा कैसे की जाए और (वे) मूल्यों और लोकतांत्रिक अधिकारों को कैसे बनाये रखें? विधायी कार्यों को बार-बार संशोधित, अधिनियमित या निरस्त नहीं किया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि यहां आधुनिक चुनौतियों से निपटने में न्यायपालिका की भूमिका की बात आती है.
कॉन्फ्रेंस में दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन ने कहा कि स्थायी न्यायशास्त्र में लोकतंत्र को बढ़ावा देने में प्रौद्योगिकी की भूमिका आगे बढ़ने वाली है और कहा कि इस संबंध में अदालतों द्वारा सभी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी को लेकर भी बड़ी चुनौतियां हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रचारित तकनीक डीप फेक का भी उदाहरण दिया और इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया.
(पीटीआई-भाषा से इनपुट)
यह भी पढ़ें:-
राजा भैया और सपा की बढ़ने लगी नजदीकी, SP नेता के खिलाफ मानहानि मुकदमा लेंगे वापिस