सुप्रीम कोर्ट के जजों ने वकीलों को क्रिकेट के मुकाबले में धोया, केक काट कर मनाया सफलता का जश्न
रविवार को खेले गए मैच में सुप्रीम कोर्ट के जजों की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए. इसके जवाब में वकीलों की टीम 12.4 ओवर में 88 पर ऑल आउट हो गई.
आमतौर पर धीर-गंभीर रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का दूसरा रूप भी कभी-कभार देखने को मिलता है. आज देश की सबसे बड़ी अदालत के जजों ने केक काट कर क्रिकेट में अपनी जीत का जश्न मनाया. रविवार को जस्टिस एल नागेश्वर राव की कप्तानी वाले CJI एकादश ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को 20 ओवर के मैच में बड़े अंतर से हराया था.
इस मैच का उद्घाटन खुद चीफ जस्टिस एन वी रमना ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएसन के अध्यक्ष विकास सिंह की कुछ गेंदों को खेल कर किया था.
मैच के दौरान जज वकीलों की टीम पर खेल के हर क्षेत्र में भारी पड़े. जजों की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए. इसके जवाब में वकीलों की टीम 12.4 ओवर में 88 पर ऑल आउट हो गई.
सोमवार को कोर्ट की कार्रवाई शुरू होने से पहले जजों ने अपनी सफलता का आनंद लेने के लिए जज लाउंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. चीफ जस्टिस ने टीम के कप्तान जस्टिस राव के साथ केक काटा. कार्यक्रम में सभी जज मौजूद रहे.
कोरोना के चलते रुकी फिजिकल सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में करीब 2 साल बाद आज से ही शुरू हुई है. उससे पहले चीफ जस्टिस एन वी रमना अपने सभी साथी जजों के साथ कोर्ट के कॉरिडोर में घूम कर वकीलों से मिले और उनका अभिवादन किया.