वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने लिया संन्यास, CJI ने 'बर्ताव' पर उठाए थे सवाल
7 दिसंबर को चीफ जस्टिस ने बिना नाम लिए कुछ वरिष्ठ वकीलों के बर्ताव की कड़ी आलोचना की थी. राजीव धवन को सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई 1994 को वरिष्ठ वकील को तौर पर नामित किया था.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिख कर कहा कि अब वो कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करेंगे. पिछले कुछ समय से कोर्ट में बर्ताव के लिए धवन की आलोचना होती रही है. राजीव धवन को सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई 1994 को वरिष्ठ वकील को तौर पर नामित किया था.
चीफ जस्टिस को क्या लिखा?
चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी में राजीव धवन ने लिखा, ''दिल्ली केस के शर्मनाक अंत के बाद मैंने कोर्ट प्रैक्टिस छोड़ने का फैसला किया है. आप मेरा गाउन (बहस के दौरान वकील जो कपड़ा पहनते हैं) ले सकते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि इसे याद स्वरूप मेरे पास रहने दिया जाए.''
Senior Advocate Rajeev Dhavan quits legal practice after "humiliating end to Delhi case". pic.twitter.com/LNEyzdbZWo
— Bar & Bench (@barandbench) December 11, 2017
अयोध्या केस में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने उठाए थे सवाल 7 दिसंबर को चीफ जस्टिस ने बिना नाम लिए कुछ वरिष्ठ वकीलों के बर्ताव की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने कहा, "कुछ वरिष्ठ वकील ये सोचते हैं कि वो कोर्ट में आवाज़ ऊंची कर सकते हैं. ये दिखाता है कि असल में वो वरिष्ठ वकील का दर्जा पाने लायक नहीं हैं. हमने उन्हें बर्दाश्त किया. लेकिन हम कब तक ऐसा करेंगे? अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं सुधारा तो हम ज़रूरी कार्रवाई करेंगे."