मुझे लगता है कि ईश्वर ने संकेत दिया था कि अभी हिमाचल मत आओ: जस्टिस एमआर शाह
न्यायमूर्ति शाह ने कहा कि ईश्वर की कृपा और अदालत के अपने साथी न्यायाधीशों और अन्य शुभचिंतकों के आशीर्वाद से वह यहां एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद चार-पांच दिनों में अपने काम पर वापस आ गए थे.
Supreme Court Of India: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम. आर. शाह (M. R. Shah) ने मंगलवार को कहा कि पिछले महीने उनको हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में छुट्टी के दौरान सीने में तकलीफ हुई थी और उनको ऐसा लगता है कि यह ईश्वर का संकेत था कि अभी हिमालय (Himalaya) मत आओ.
घटनाक्रम के बारे में बताते हुए न्यायमूर्ति शाह ने कहा कि किसी ने उनकी पत्नी को उस समय फोन किया था जब वह हिमाचल प्रदेश में हवाई अड्डे पर थे और उन्हें सीने में कुछ तकलीफ हुई थी. न्यायमूर्ति शाह एक पीठ की अध्यक्षता कर रहे थे जिसमें न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना भी शामिल थीं.
जस्टिस शाह ने कहा कि खुली अदालत में सुनवाई के दौरान एक मामले में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद दातार द्वारा उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि किसी ने मेरा हालचाल जानने के लिए मेरी पत्नी को फोन किया और कहा कि मेरे बारे में कई तरह की अफवाहें चल रही हैं. उस समय मुझे अफवाहों को दूर करने के लिए एक वीडियो शूट करने और यह कहने का विचार आया कि मैं सुरक्षित और ठीक हूं.
ऑपरेशन के बाद वापस काम पर लौटे जस्टिस शाह
न्यायमूर्ति शाह ने कहा कि ईश्वर की कृपा और शीर्ष अदालत के अपने साथी न्यायाधीशों तथा अन्य शुभचिंतकों के आशीर्वाद से वह यहां एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद चार-पांच दिनों में अपने काम पर वापस आ गए थे. उन्होंने कहा कि सौभाग्यवश, मैं धर्मशाला के मैक्लोडगंज में था और हम वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरने में कामयाब रहे. मुझे अपनी आगे की हिमालय यात्रा रद्द करनी पड़ी. मैंने उन जगहों पर जाने की योजना बनाई थी जहां इमारतें नहीं हैं. मैं वहां होता तो बात कुछ और होती. मुझे लगता है कि यह ईश्वर का संकेत था कि अभी हिमालय मत आओ.
कैसे हैं अब जस्टिस शाह?
न्यायमूर्ति शाह (Justice Shah) ने कहा कि अब वह बिलकुल ठीक हैं और आराम से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीमार पड़ने के बाद 16 जून को न्यायमूर्ति शाह को विमान के जरिये दिल्ली लाया गया था. एक वीडियो संदेश में न्यायमूर्ति शाह ने कहा था कि उनकी हालत स्थिर है और वह दिल्ली पहुंच रहे हैं.
Transfer Posting Row: तबादलों के बहाने मनमानी करने वाले अफसरों पर एक्शन की तैयारी में सीएम योगी!