Supreme Court And CJI: देश की न्यायपालिका में आने वाले छह महीनों में काफी बदलाव होने जा रहा है. इन महीनों के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमणा समेत पांच न्यायाधीश रिटायर होने जा रहे हैं. चीफ जस्टिस रमणा के साथ एक और चीफ जस्टिस रिटायर होने जा रहे हैं. इसके बाद सीनियरिटी के हिसाब से जस्टिस उदय उमेश ललित (Uday Umesh Lalit ) प्रधान आते हैं और यही सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश बनेगें. हालांकि ये केवल दो महीनों तक ही इस पद पर रह पाएंगे. इसके बाद अगला नंबर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice D Y Chandrachud) का होगा और यह दो साल तक इस पद पर रहेंगे.
कितने पद हैं सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के
सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 34 पद स्वीकृत हैं और अभी 32 न्यायाधीश काम कर रहे हैं. इसमें से दो पद खाली हैं. इन पहले से ही खाली पदों के साथ 29 जुलाई से न्यायाधीशों के रिटायर होने लगेंगे. इसकी शुरुआत जस्टिस एएम खानविल्कर रिटायर होने के साथ हो जाएगी. जस्टिस खानविल्कर अपने ऐतिहासिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में 24 जून को उन्होंने गुजरात दंगों में एसआइटी की दी गई क्लीनचिट पर मुहर लगाने वाला फैसला सुनाया था. जस्टिस खानविल्कर के बाद 26 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा के रिटायरमेंट की बारी आएगी. जस्टिस रमणा का महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट वाला फैसला अहम रहा है. इसी फैसले की वजह से उद्धव ठाकरे सीएम बन पाए थे, लेकिन महाराष्ट्र में फिर से सियासी संकट गहराया हुआ है.
कौन बनेगा सबसे पहले चीफ जस्टिस
चीफ जस्टिस रमणा के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस यूयू ललित भारत के अगले सीजेआई बनेंगे. उनके नाम ऐसे दूसरे सीजेआई बनने का रिकॉर्ड है जो सीधे वकीस से चीफ जस्टिस की कुर्सी तक पहुंचे हैं. उनसे पहले साल 1971 जस्टिस एसएम सीकरी सीधे सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश बनाए गए थे. हालांकि जस्टिस ललित का चीफ जस्टिस का सफर अधिक लंबा नहीं रहेगा. वह 27 अगस्त को सीजेआइ का पद संभालने जा रहे हैं, लेकिन आठ नवंबर को वो रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने तीन तलाक को संवैधानिक घोषित करने का ऐतिहासिक फैसला दिया था.
जस्टिस चंद्रचूड़ और उनके पिता के नाम होगा पिता और पुत्र के सीजेआई बनने का रिकॉर्ड
जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (Justice D Y Chandrachud) के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद वह देश के इतिहास में पहले न्यायाधीश होंगे जिन्हें अपने पिता के साथ भारत का चीफ जस्टिस बनने का गौरव मिलेगा. उनके पिता जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ (Y V Chandrachud) देश के 16 वें चीफ जस्टिस रहे थे. सीजेआई वाईवी चंद्रचूड़ का कार्यकाल सात साल चार महीने का अब-तक का सबसे लंबा कार्यकाल रहा है. उन्होंने फरवरी 1978 से लेकर जुलाई 1985 तक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद संभाला था. इस साल नौ नवंबर 2022 को जस्टिस ललित के बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सीजेआई बनेंगे और उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 को खत्म हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर होने वाले अन्य न्यायाधीशों में 23 सितंबर को रिटायर होने जा रही जस्टिस इंदिरा बनर्जी और 16 अक्टूबर 2022 को रिटायर होने जा रहे जस्टिस हेमंत गुप्ता हैं.
ये भी पढ़ें: