(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रदूषण पर SC सख्त, RCEP करार पर भारत की No, महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) में भारत शामिल नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज भारी प्रदूषण को लेकर सख्ती दिखाई है. पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी खबरें-
1. भारत ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा हालात में भारत का मानना है कि उसका आरसीईपी में शामिल होना उचित नहीं होगा. भारत के इस फैसले से भारतीय किसानों, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) और डेयरी क्षेत्र को बड़ी मदद मिलेगी. https://bit.ly/2PRhNLz
2. महाराष्ट्र में अगली सरकार को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच आज दिनभर नई दिल्ली से लेकर मुंबई तक बैठकों का सिलसिला जारी रहा. दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले. https://bit.ly/34qlHyX वहीं मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. https://bit.ly/2NCb2KQ एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. https://bit.ly/36ATSpE इस दौरान महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई. इन बैठकों के बाद भी सूबे को लेकर राजनीतिक तस्वीर साफ नहीं हुई है.
3. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है. कोर्ट ने कहा है कि पराली जलाने की किसी भी घटना के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और यूपी के मुख्य सचिवों को अपने सामने पेश होने के लिए भी कहा है. साथ ही, फिलहाल दिल्ली में ट्रकों के दाखिल होने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार की ऑड ईवन पॉलिसी पर भी सवाल उठाए हैं. https://bit.ly/2CmXrlr
4. राजधानी दिल्ली में आज ऑड ईवन का पहला दिन है. केजरीवाल सरकार की मानें तो पहला दिन काफी कामयाब रहा और लोगों ने ऑड इवन में पूरा सहयोग दिया. बता दें कि दिल्ली में 15 नवंबर तक ऑड ईवन योजना लागू रहेगा. इस योजना का विरोध करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने विषम नंबर वाली एसयूवी कार चलाई. हालांकि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने जनपथ के पास उनकी गाड़ी को रोक दिया और चालान काटा. https://bit.ly/2JPMEUL
5. आतंकवादियों ने श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में सोमवार की दोपहर एक ग्रेनेड फेंका जिससे एक नागरिक की जान चली गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायल लोगों को निकटवर्ती एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर है. हमला दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर हुआ. https://bit.ly/33ryeBS
इलेक्शन मतलब ABP News: हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के दिन एबीपी न्यूज़ नेटवर्क रहा सबसे आगे https://bit.ly/2PMnCJY
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.