पत्रकार सिद्दीक कप्पन को SC ने इलाज के लिए दिल्ली भेजने का आदेश दिया, कहा- बेहतर इलाज सबका अधिकार
सुप्रीम कोर्ट ने आज उत्तर प्रदेश सरकार को केरल के गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीक कप्पन को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए.
![पत्रकार सिद्दीक कप्पन को SC ने इलाज के लिए दिल्ली भेजने का आदेश दिया, कहा- बेहतर इलाज सबका अधिकार Supreme Court order on Arrested Kerala journalist Siddique Kappan medical treatment ANN पत्रकार सिद्दीक कप्पन को SC ने इलाज के लिए दिल्ली भेजने का आदेश दिया, कहा- बेहतर इलाज सबका अधिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/01/1312c37b827cb327c971d3bced0157f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हाथरस मामले पर हिंसा भड़काने की साज़िश के आरोप में गिरफ्तार केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को सुप्रीम कोर्ट ने इलाज के लिए दिल्ली भेजने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि सिद्दीक को शुगर समेत दूसरी बीमारी हैं. बेहतर इलाज सबका अधिकार है.
हालांकि, शीर्ष अदालत ने बेल से मना किया. अदालत ने कप्पन को निचली अदालत जाने के लिए कहा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिद्दीक कप्पन को स्वस्थ होने के बाद मथुरा जेल वापस भेजा जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पत्रकार यूनियन (केयूडब्ल्यूजे) और कप्पन की पत्नी की ओर से दायर याचिका पर आदेश दिया है. सिद्दीक कप्पन को हाथरस जाते वक्त रास्ते में गिरफ्तार किया गया था जहां पिछले साल 14 सितंबर को एक दलित युवती की कथित सामूहिक बलात्कार के बाद मौत हो गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)