कोट्टायम (केरल): केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश की इजाजत संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करेगी. उन्होंने कहा कि मंदिर का प्रबंधन संभालने वाला त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीबीडी) सबरीमाला सनिधनम (मंदिर परिसर) में अपराधियों को ठहरने से रोकने का नया तंत्र विकसित किया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की एक बैठक में कहा, "नया तंत्र श्रद्धालुओं को प्रार्थना करने के तत्काल बाद मंदिर से चले जाने में मदद पहुंचाने के लिए विकसित किया जाएगा."


सबरीमाला विवाद: स्मृति ईरानी बोलीं- क्या आप अपने दोस्त के यहां खून से सना सेनेटरी नैपकिन ले जाते हैं?


सीएम ने पार्टी कार्यकर्ता राहुल ईश्वर के इस बयान की निंदा की कि यदि वो महिलाएं मंदिर पहुंचती हैं तो जिनपर पाबंदी लगी है तो ऐसी स्थिति में कुछ श्रद्धालुओं को जरिए परिसर में खून छिड़ककर मंदिर को बंद कर दिया जाएगा.


नहीं थम रहा सबरीमाला विवाद, आज भी छह महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोका


इसके साथ ही उन्होंने उनका नाम लिए बगैर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के नेता की मंशा पर सवाल उठाया.