दिल्ली-एनसीआर से हटीं ग्रैप- 4 की पाबंदियां, प्रदूषण में गिरावट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत
Delhi NCR GRAPE 4: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की वकील ने कहा कि प्रदूषण स्तर में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि, इसमें मौसम का भी योगदान हैं. अब प्रदूषण स्तर ग्रैप लेवल से बाहर है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 पाबंदियां हटाने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने प्रदूषण के गिरते स्तर को देखते हुए यह फैसला लिया है. हालांकि, कोर्ट ने कहा है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) फिलहाल पाबंदियों का स्तर ग्रैप 2 से नीचे न ले जाए. CAQM ग्रैप 2 के साथ ग्रैप 3 की भी कुछ पाबंदियां को लागू करे. 12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट स्थिति की समीक्षा कर आगे के लिए आदेश देगा.
प्रदूषण से निपटने के उपाय अपनाने में CAQM और दिल्ली सरकार के ढीले रवैए को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 18 नवंबर को दिल्ली और पूरे एनसीआर क्षेत्र में तुरंत ग्रैप 4 पाबंदियां लागू करने को कहा था. कोर्ट ने यह भी कहा था कि उसकी अनुमति लिए बिना ग्रेप 4 को न हटाया जाए. ग्रैप 4 के तहत निर्माण कार्यों पर रोक, दिल्ली में गैरज़रूरी ट्रैकों के प्रवेश पर बैन समेत कई पाबंदियां लागू थीं. शुरू में कोर्ट ने स्कूलों को भी ऑनलाइन मोड में ही रखने के लिए कहा था. हालांकि, बाद में इसमें ढील दे दी गई थी.
300 से नीचे आया AQI
CAQM ने सुप्रीम कोर्ट में रखी रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट आई है. अब ग्रेप पाबंदियों को पूरी तरह से हटाने की स्थिति आ चुकी है. लेकिन कोर्ट ने कहा, "18 नवंबर से 4 दिसंबर तक की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ आखिरी 4 दिनों में AQI स्तर 300 से नीचे आया है. ऐसे में ग्रैप पाबंदियों को पूरी तरह नहीं हटाया जा सकता है."
‘पाबंदियों को ग्रैप 2 से नीचे न लाया जाए’
जस्टिस अभय एस ओका और ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा कि वह CAQM को ग्रेप 4 हटाने की इजाजत दे रहे हैं, लेकिन फिलहाल पाबंदियों को ग्रैप 2 से नीचे न लाया जाए. जजों ने कहा कि ग्रैप 2 के साथ ग्रैप 3 की कुछ पाबंदियों को भी लागू करने पर CAQM विचार करे. कोर्ट ने यह भी कहा कि वह स्थाई समाधान चाहता है. इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण पैदा करने वाली सभी बातों पर विचार कर ठोस कार्रवाई हो.
90 हजार मजदूरों को दिया गया मुआवजा
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस बात के लिए आड़े हाथों लिया कि उसने कोर्ट के साफ निर्देश के बावजूद निर्माण मजदूर को मुआवजा देने में कोताही बरती. दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया था कि उसने 90,693 मजदूरों को 2000 रुपए मुआवजा दिया है. मज़दूरों के रिवेरिफिकेशन के बाद 6000 रुपए का मुआवजा और दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्रवाई से जुड़े दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि बची हुई 6000 की रकम तुरंत जारी करें, नहीं तो अवमानना की कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से यह भी कहा कि वह निर्माण मजदूरों की पहचान और उनका पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने को लेकर मुस्तादी दिखाए. यह सही बात नहीं है कि जो 90,693 मजदूर पोर्टल पर रजिस्टर हैं, उन्हें ही वास्तविक संख्या मानकर सरकार आराम से बैठी है.
यह भी पढ़ें- 'मंदिर में मोहम्मद बिन कासिम के हमलों के पहले की स्थिति बहाल हो', सुप्रीम कोर्ट में किसने उठाई ये मांग