1. प्रवासी मज़दूरों के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई और शीर्ष अदालत ने अंतरिम आदेश दिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मजदूरों से ट्रेन या बस का कोई किराया न लिया जाए और राज्य सरकार किराया दे. आदेश में कहा गया है, ''जो जहां फंसा है उसे वहां की राज्य सरकार भोजन दे. उन तक जानकारी पहुंचाई जाए कि मदद कहां उपलब्ध है.'' https://bit.ly/3emT1vu
2. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने एक कार में मौजूद विस्फोटक का पता लगाकर आईईडी विस्फोट को नाकाम कर दिया. इस कार में करीब 45 किलोग्राम विस्फोटक रखा हुआ था. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद एक साथ मिलकर पिछले साल फरवरी के आत्मघाती हमले की तरह ही सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे. https://bit.ly/2ZOqniX
3. भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजय राघवन ने कहा कि भारत में 4 तरह की वैक्सीन बनाने की कोशिश हम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में करीब 30 समूह, बड़े उद्योग से लेकर व्यक्तिगत स्तर पर वैज्ञानिक तक टीका बनाने की कोशिश कर रहे हैं. https://bit.ly/3daKxHR
4. केंद्र की मोदी सरकार पर लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीबों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की है कि सरकार अपना खजाना खोले और जरूरतमंदों की मदद करे. सोनिया गांधी ने ये बातें 'स्पीक अप इंडिया' अभियान के लिए वीडियो संदेश जारी कर कही. https://bit.ly/3dcLkId
5. महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. अब उनकी पत्नी साक्षी ने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ये सिर्फ अफवाहें हैं! मैं समझती हूं कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से अस्थिर बना दिया है." https://bit.ly/2X9YaBu
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
प्रवासी मजदूरों को लेकर SC का आदेश, कोरोना वैक्सीन बनाने की ओर भारत बढ़ा रहा कदम | दिनभर की बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 May 2020 07:28 PM (IST)
प्रवासी मजदूरों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा कि जो जहां फंसा है उसे वहां की राज्य सरकार भोजन दे. उन तक जानकारी पहुंचाई जाए कि मदद कहां उपलब्ध है. पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें-
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -