एक्सप्लोरर
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से किसान नेता डल्लेवाल की सेहत का ध्यान रखने को कहा, 24 दिन से जारी है आमरण अनशन
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत का ख्याल रखने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि किसान नेता का जीवन अनमोल है. उनकी रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.
SC On Dallewal Health: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की सेहत का ध्यान रखने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि 24 दिन से आमरण अनशन कर रहे डल्लेवाल के स्वास्थ्य का ख्याल रखना पंजाब सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है. अगर ज़रूरत पड़े तो सरकार तुरंत उन्हें धरना स्थल के पास बने अस्थायी हॉस्पिटल में शिफ्ट करे.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने 2 जनवरी को अगली सुनवाई की बात कही है. कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव और मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि अगली सुनवाई से पहले भी अगर ज़रूरत हो तो कोई भी पक्ष कोर्ट आ सकता है.
'स्वास्थ्य जांच में सहयोग कर रहे डल्लेवाल'
इससे पहले पंजाब सरकार ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की मेडिकल जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में रखी. पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने कहा, "डल्लेवाल की ECG रिपोर्ट सामान्य है. हृदय भी सही काम कर रहा है. ब्लड सैंपल टेस्ट में भी सभी पैरामीटर सही आए हैं. डल्लेवाल स्वास्थ्य जांच में सहयोग कर रहे हैं. उनके कैंसर की स्थिति भी चिंताजनक नहीं है."
इससे पहले पंजाब सरकार ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की मेडिकल जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में रखी. पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने कहा, "डल्लेवाल की ECG रिपोर्ट सामान्य है. हृदय भी सही काम कर रहा है. ब्लड सैंपल टेस्ट में भी सभी पैरामीटर सही आए हैं. डल्लेवाल स्वास्थ्य जांच में सहयोग कर रहे हैं. उनके कैंसर की स्थिति भी चिंताजनक नहीं है."
डल्लेवाल की रिपोर्ट पर कोर्ट ने क्या कहा ?
इस रिपोर्ट को देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि यूरिक एसिड स्तर बढ़ा हुआ दिख रहा है. डॉक्टर पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने की ज़रूरत है. डल्लेवाल को एक कमरे में रख कर मेडिकल सुविधा दी जानी चाहिए. पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं करना चाहती. कोर्ट ने साफ किया कि वह भी ऐसा नहीं कह रहा है, लेकिन किसान नेता का जीवन अनमोल है. उनकी रक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाने चाहिए.
इस रिपोर्ट को देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि यूरिक एसिड स्तर बढ़ा हुआ दिख रहा है. डॉक्टर पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने की ज़रूरत है. डल्लेवाल को एक कमरे में रख कर मेडिकल सुविधा दी जानी चाहिए. पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं करना चाहती. कोर्ट ने साफ किया कि वह भी ऐसा नहीं कह रहा है, लेकिन किसान नेता का जीवन अनमोल है. उनकी रक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाने चाहिए.
MSP को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठन
पंजाब के किसान संगठन लंबे समय से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) गारंटी समेत दूसरी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसके चलते शंभु और खनौरी बॉर्डर समेत कई रास्ते बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट में किसानों के आंदोलन के चलते बंद पंजाब और हरियाणा के बीच के शंभू और खनौरी बॉर्डर को खोलने को लेकर सुनवाई चल रही है. खनौरी बॉर्डर पर ही संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं.
गुरुवार को डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी बात रखने की इच्छा जताई थी. पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा था कि कोर्ट किसान नेता को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए सुनवाई से जुड़ने की अनुमति दे. इस पर जजों ने कहा था कि डल्लेवाल सेहत स्थिर होने के बाद वह उनकी बात सुनेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
तमिल सिनेमा
Advertisement