कोविड और लॉकडाउन पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा, 'कोई खाली पेट नहीं सोए...'
Supreme Court On Foodgrains: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड के दौरान लोगों तक अनाज पहुंचाया है. हमें यह भी देखना होगा कि यह जारी रहे. हमारी संस्कृति है कि कोई खाली पेट नहीं सोए.
![कोविड और लॉकडाउन पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा, 'कोई खाली पेट नहीं सोए...' Supreme Court said nobody should go to sleep empty stomach govt duty to ensure foodgrains reach the last man कोविड और लॉकडाउन पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा, 'कोई खाली पेट नहीं सोए...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/5e3de26c83c1cd8dde075feb985347591670333202373398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supreme Court On Foodgrains: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (6 दिसंबर) को कहा कि हमारी संस्कृति है कि किसी को भूखा नहीं सोना चाहिए. कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFFS) के तहत खाद्यान्न एक-एक व्यक्ति तक पहुंचे. न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने केंद्र को निर्देश दिया कि ईश्रम पोर्टल पर पंजीकृत प्रवासी और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या के साथ ताजा टेबल जमा करें.
बेंच ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि एनएफएसए (NFFS) के तहत खाद्यान्न अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. हम ऐसा नहीं कह रहे कि केंद्र कुछ नहीं कर रहा. केंद्र सरकार ने कोविड (Covid) के दौरान लोगों तक अनाज पहुंचाया है. हमें यह भी देखना होगा कि यह जारी रहे. हमारी संस्कृति है कि कोई खाली पेट नहीं सोए.’’
बेंच कोविड महामारी तथा उसके बाद लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की हालत से संबंधित विषय पर स्वत: एक जनहित मामले पर सुनवाई कर रही थी.
सामाजिक कार्यकर्ताओं अंजलि भारद्वाज, हर्ष मंदर और जगदीप छोकर की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि 2011 की जनगणना के बाद देश की आबादी बढ़ गई है और उसके साथ ही एनएफएसए के दायरे में आने वाले लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ गई है. यदि कानून को प्रभावी तरीके से लागू नहीं किया गया तो कई पात्र और जरूरतमंद लाभार्थी इसके फायदों से वंचित रह जाएंगे.
भारत वैश्विक भुखमरी सूचकांक में नीचे
भूषण ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि लोगों की प्रति व्यक्ति आय पिछले कुछ साल में बढ़ गई है, लेकिन भारत वैश्विक भुखमरी सूचकांक में तेजी से नीचे आ गया है. केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि एनएफएसए के तहत 81.35 करोड़ लाभार्थी हैं जो भारतीय परिप्रेक्ष्य में भी काफी बड़ी संख्या है. भूषण ने कहा कि 14 राज्यों ने हलफनामे दाखिल कर कहा है कि उनका खाद्यान्न का कोटा खत्म हो चुका है. मामले में अब आठ दिसंबर को सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: जाली नोट और काला धन जरासंध की तरह, उसके टुकड़े-टुकड़े कर देने चाहिए- सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)