नई दिल्ली:  कोरोना के चलते होम आइसोलेशन में भेजे गए लोगों के घर के बाहर पोस्टर लगाने को सुप्रीम कोर्ट ने गैरज़रूरी करार दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस तरह के पोस्टर तभी लगाए जाएं, जब डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत सक्षम अधिकारी ने आदेश जारी किया हो.


24 घंटे में 32,080 नए मरीज, 402 लोग बने बीमारी का शिकार
दुनियाभर में वैक्सीन की खबरों के बीच देश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में में देश में कोरोना के 32,080 नए केस सामने आए हैं. बीते दिन कुल 402 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई. देश में कोरोना से अब तक कुल 1,41,360 लोगों की मौत हो चुकी है.


इसी के साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 97.35 लाख हो गई है. यह कल के आंकड़े से करीब 21% ज्यादा है. बुधवार को 26,567 नए केस आए थे, यह 10 जुलाई के बाद से सबसे कम संख्या है. देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,78,909 पर आ गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में करीब 36,600 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब तक करीब 92 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.


देश के अलग अलग राज्यों का अपडेट
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 2941 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5,07,995 हो गयी. संक्रमण से 49 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 8820 हो गयी. गुजरात में कोविड-19 के 1325 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,21,493 हो गयी. संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 4110 हो गयी.


कोविड टीकाकरण के लिए 30 करोड़ भारतीय चिन्हित, जानें, कौन-कौन है शामिल

Farmers Protest: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये बॉर्डर रहेंगे पूरी तरह बंद