एक्सप्लोरर
Advertisement
Tenures of ED- CBI Director: ED- CBI निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर कोर्ट ने दिया केंद्र सरकार को नोटिस, 10 दिन बाद सुनवाई
ED-CBI Director: 8 सितंबर 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने ED निदेशक संजय मिश्रा के कार्यकाल विस्तार को चुनौती पर आदेश दिया था. मिश्रा का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें 1 साल का विस्तार मिला था.
Supreme Court on ED and CBI: प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI) निदेशकों का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाने की शक्ति केंद्र सरकार को देने वाले कानून को चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. 10 दिन बाद मामले की सुनवाई होगी. इन याचिकाओं में पहले ही 3 साल ED निदेशक रह चुके संजय मिश्रा को फिर से 1 साल का सेवा विस्तार देने का भी मसला उठाया गया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई याचिकाकर्ताओं ने कानून को मनमाना बताया है. याचिकाकर्ताओं में सबसे पहले वकील मनोहर लाल शर्मा ने चीफ जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और हिमा कोहली की बेंच के सामने बहस की. शर्मा ने कहा कि सरकार ने पहले मनमानी शक्ति खुद को लेने वाला अध्यादेश पारित किया. बाद में बिना चर्चा और वोटिंग के इस पर संसद में कानून पास कर लिया गया।
याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने क्या कहा?
टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले के लिए पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "पिछले साल 8 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ED निदेशक संजय मिश्रा के कार्यकाल विस्तार को चुनौती पर आदेश दिया था. मिश्रा का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें 1 साल का विस्तार मिला था. तब कोर्ट ने कहा था कि विस्तारित कार्यकाल 18 नवंबर को खत्म हो रहा है, इसलिए अब उसमें दखल नहीं दिया जाएगा लेकिन फिर से विस्तार न दिया जाए. 14 नवंबर को सरकार एक अध्यादेश ले आई, इसके बाद मिश्रा को फिर से 1 साल का कार्यकाल दिया गया. यानी यह चौथा साल है. सरकार चाहे तो कार्यकाल 1 साल और बढ़ा सकती है."
एक अन्य याचिकाकर्ता के लिए पेश वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायण ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्लंघन किए जाने की बात कही. वकीलों ने कोर्ट को बताया कि CBI से जुड़े दिल्ली पुलिस स्पेशल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट और ED से जुड़े सीवीसी एक्ट में बदलाव किए गए हैं. 3 जजों की बेंच ने लगभग 10 मिनट तक वकीलों को सुनने के बाद मामले में नोटिस जारी कर दिया. चीफ जस्टिस ने मामला 10 दिन बाद सुनवाई के लिए लगाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion