नई दिल्ली: ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक (एआईएडीएमके) चुनाव चिन्ह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने यह नोटिस शशिकला और टीटीवी दिनाकरन की याचिका पर जारी किया है. इन दोनों नेताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती देते हुए यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी जिसमें एआईएडीएमके के चुनाव चिन्ह 'दो पत्ती' तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम खेमे को दे दिया गया था.


इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट ने 25 मार्च को तय की है. शशिकला और दिनाकरन ने कोर्ट से ये मांग की है कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को उनके खेमे को प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह देने का आदेश जारी करें. बता दें कि जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके पार्टी में दरार आ गया और पार्टी दो धड़ों में बंट गई.


इसके बाद चुनाव चिन्ह को लेकर मामला अब कोर्ट में चल रहा है. इस बार लोकसभा का चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है. चुनाव आयोग ने सात चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. अंतिम चरण का मतदान 19 मई को है और रिजल्ट की घोषणा 23 मई को की जाएगी. इसी दिन फैसला होगा कि दिल्ली की गद्दी पर किनका शासन होगा.


यह भी पढ़ें-


शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर पार्टी छोड़ने के दिए संकेत, बोला- पीएम पर हमला

बिहार: एनडीए के नेता आज कर सकते हैं उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

जानिए- UNSC में मसूद अजहर के मामले में अब क्या हो सकता है?

देखें वीडियो-