गुजरात के तलाला विधानसभा सीट पर नहीं होगा चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
गुजरात के तलाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस सीट पर होने वाले उप चुनाव पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस भी जारी किया है.
नई दिल्ली: गुजरात के तलाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस सीट पर होने वाले उपचुनाव पर रोक लगा दी है. दरअसल, तलाला के कांग्रेस विधायक को एक मामले में दोषी ठहराते हुए गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता पांच मार्च को रद्द कर दी थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर फिर से चुनाव कराने की कवायद 10 मार्च को अधिसूचना जारी करने के बाद शुरू की थी.
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्वाचन आयोग के फैसले पर रोक लगाते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक बी डी बराड की याचिका पर आयोग को नोटिस भी जारी किया है.
बराड ने विधायक के तौर पर खुद को अयोग्य ठहराए जाने और निर्वाचन आयोग द्वारा सीट को रिक्त घोषित किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
इससे पहले विधायक बी डी बराड ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. गुजरात होईकोर्ट ने 27 मार्च को उनकी याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद वह सुप्रीम गए थे.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को तोहफे में भेजा आईना, कहा- देखकर अपना असली चेहरा पहचानिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बहन हसीना का मुंबई स्थित फ्लैट बिका, 1.80 करोड़ में हुई नीलामी शेयर मार्केट: नए वित्त वर्ष में सेंसेक्स की नई ऊंचाई, पहली बार 39 हजार के पार देखें वीडियो-