नई दिल्ली: तमिलनाडु की सीएम बनने के लिए तोड़-जोड़ कर रही शशिकला के लिए कल का दिन काफी अहम है. सुप्रीम कोर्ट से शशिकला पर भ्रष्टाचार के मामले में कल फैसला आएगा. और इस फैसले के साथ ही शशिकला की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश शशिकला के लिए बेहद अहम है. अगर फैसला शशिकला के पक्ष में आया तो उनके मुख्यमंत्री बनने की राह से एक बड़ा रोड़ा हट जाएगा. और अगर फैसला शशिकला के खिलाफ जाता है तो शशिकला को कोर्ट के फैसले के अनुसाल जेल जाना होगा और छह साल के लिए चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगी. आज शशिकला ने कहा कि उन्हें विधायकों का समर्थन प्राप्त है, राज्यपाल को उन्हें शपथ लेने के लए बुलाना चाहिए.
एटॉर्नी जनरल ने दी राज्यपाल को सलाह
दूसरी तरफ आज केंद्र के सबसे बड़े वकील एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने राज्यपाल विद्यासागर राव को सलाह दी कि एक सप्ताह के भीतर विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराएं. एटॉर्नी जनरल ने राज्यरपाल को उत्तराखंड मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया. राज्यपाल ने इस मामले में केंद्र से सलाह मांगी थी.
आज भी विधायकों से मिलने गईं शशिकला
वही शशिकला आज भी एक रिजॉर्ट में विधायकों से मिलने गईं. शशिकला कल जब विधायकों से मिलने आयीं थीं तो उनके आंसू भी निकल आए थे. शशिकला ने कल कहा था, ''पार्टी की महासचिव बनाए जाने के बाद अम्मा की समाधि पर गई. लेकिन वहां से बाहर नहीं आ सकी. किसी चुंबकीय शक्ति ने मुझे जाने नहीं देना चाहती थी. उस दिन मैंने शपथ ली मैं अपनी आखिरी सांस तक उनकी विरासत को संभालूंगी.”
पन्नीरसेल्वम ने बताए घड़ियाली आंसू
पन्नीर सेल्वम ने शशिकला के आंसूओं को घड़ियाली आंसू बताया था. कुर्सी की इस लड़ाई में पन्नीरसेल्वम का पड़ला भारी होता जा रहा है अब तक 11 सांसद और 7 एमएलए के साथ खड़े है. पन्नीरसेल्वम के समर्थन में नौ लोकसभा और दो राज्य सभा सांसद हैं.
क्या कहता है सीटों का गणित
235 सीटों वाली तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत के लिए 118 विधायकों का समर्थन चाहिए. जिसमें एआईएडीएमके के पास 135 जो कि जयललिता के निधन के बाद 134 सीटें है, और डीएमके के पास 89 सीटें हैं. पनीरसेल्वम खेमे का दावा है कि उनके पास 50 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है, जबकि फिलहाल ओ पन्नीरसेल्वम समेत 7 विधायक ही सामने आये हैं. जबकि शशिकला ने करीब 94 विधायकों को एक रिजॉर्ट में बंद करके रखा है. ओ पन्नीरसेल्वम ने तो यह भी आरोप लगाया है कि हर एमएलए के पीछे 4 गुंडे शशिकला द्वारा रखे गए है. हालाँकि ये लड़ाई अब हर दिन एक नया मोड़ ले रही है.