Supreme Court on Yasin Malik Case: आतंकी यासीन मलिक के खिलाफ केस जम्मू कोर्ट की बजाय दिल्ली की तिहाड़ जेल की विशेष कोर्ट में चलाने पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार (18 दिसंबर) को सुनवाई करेगा. 28 नवंबर को कोर्ट ने मामले के सभी पक्षों को इस बारे में नोटिस जारी किया था. CBI सुरक्षा कारणों से यासीन को जम्मू में पेश करने का विरोध कर रही है. यह पेशी रुबिया अपहरण केस और वायु सेना अधिकारी हत्या केस में होनी है.