SC में नोटबंदी पर सुनवाई आज, ₹24 हज़ार की लिमिट में हो सकता है बदलाव
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज नोटबंदी मामले पर सुनवाई करेगा. आज होने वाली सुनावई के दौरान सुप्रिम कोर्ट नोटबंदी के कई पहलुओं पर विचार करेगा. इसमें बैंकों से हर हफ्ते 24 हजार रुपए निकालने की सीमा का मुद्दा अहम हैं. सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा कि यह सीमा बदली जा सकती है या नहीं ?
ऐसी लिमिट तय करें जिसे बैंक इनकार ना करें- सुप्रीम कोर्ट
इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि क्या कोर्ट बैंक से पैसा निकालने की कोई न्यूनतम सीमा तय करे जो पूरे देश में लागू हो और कोई भेदभाव ना रहे. सरकार ने 24 हजार की लिमिट तय की लेकिन बैंक लोगों को इतना भी नहीं दे पा रहे. ऐसे में लिमिट तय की जाए जिसे बैंक इनकार ना कर सकें.
इन पहलुओं पर भी विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट जिला सहकारी बैंकों को फिलहाल पैसे जमा करने की इजाजत दी जाए या नहीं ? देश के दूसरी अदालतों में नोटबंदी पर चल रहे मुकदमे चलने दिए जाए या रोक लगा दी जाए? इन पहलुओं पर भी विचार करेगा.
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संकेत दिए थे कि लोगों को राहत दिलाने के लिए आज कुछ अतंरिम आदेश जारी किया जा सकता है.
मामला राजनीति से प्रेरित- अटॉर्नी जनरल
नोटबंदी मामले में केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि केंद्र सरकार इस मामले पर पूरी तरह निगरानी रख रही है. नोटबंदी को लेकर हालात किसी तरह बिगड़े नहीं हैं. यहां तक कि कोई दूधवाला या किसान इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं आया है. ये पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है.