एक्सप्लोरर
Advertisement
बजट टालने की याचिका SC में खारिज, अब एक फरवरी को होगा बजट पेश
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय बजट टालने की मांग की अर्जी को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस कदम के बाद अब साफ हो गया है कि एक फरवरी को बजट पेश करने में कोई रुकावट नहीं रह गई है.
पिछली सुनवाई में मामले में कोर्ट ने कहा था कि ऐसा नहीं लगता कि बजट जल्दी पेश करने से किसी नियम का उल्लंघन हो रहा है.
कोर्ट ने याचिकाकर्ता को बेहतर तैयारी के साथ आने की सलाह दी थी. वकील एमएल शर्मा ने यह जनहित याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि साल 2017-18 का केन्द्रीय बजट पेश करने की तारीख एक फरवरी से आगे बढ़ाई जाये. यह बजट एक अप्रैल से शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष के लिये है.
याचिका में केन्द्र सरकार को इन पांच राज्यों में मतदाताओं को लुभाने के लिये किसी भी तरह की राहत, कार्यक्रम और वित्तीय प्रावधान की घोषणा करने से रोकने का अनुरोध किया गया है क्योंकि इससे आचार संहिता का उल्लंघन होगा. निर्वाचन आयोग ने चार जनवरी को उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड विधानसभाओं के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी. केन्द्र पहले ही 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र बुलाने का फैसला कर चुका है ताकि अगले दिन 2017-18 के वित्त वर्ष का बजट पेश किया जा सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion