नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट कल अपना आदेश दे सकता है. केस कल लिस्ट होने की संभावना है. बता दें कि सुशांत सिंह मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.


पिछले मंगलवार को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था. शीर्ष अदालत ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थी. जिसके बाद सभी ने जवाब दाखिल किए.


इस मामले में बिहार सरकार, सुशांत सिंह राजपूत के पिता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं जबकि महाराष्ट्र सरकार इसका विरोध कर रही है. सुशांत राजपूत के पिता का कहना है कि उसे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है.


वहीं रिया चक्रवर्ती का कहना है कि पटना में एफआईआर का कोई आधार नहीं था. पटना की कोर्ट को मामले में सुनवाई के अधिकार नहीं है. बिहार की सिफारिश पर जांच सीबीआई को सौंपना गलत है. पटना में दर्ज एफआईआर में जो आशंकाएं जताई गई हैं, उनसे कोई संज्ञेय अपराध की बात भी सामने नहीं आती.


बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव इसी साल 14 जून को उनके आवास में मिला था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की. हालांकि करीब एक महीने बाद अभिनेता के पिता केके सिंह ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए और उन्होंने पटना में एफआईआर दर्ज कराई.


इस एफआईआर में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों को नामजद किया गया है. उन्होंने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं.


इस मामले में जांच के लिए पटना पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची. बिहार सरकार का कहना है कि मुंबई पुलिस ने टीम का सहयोग नहीं किया. इस बीच बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी. केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली.


सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस फैसले का महाराष्ट्र सरकार विरोध कर रही है. अब सभी की नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर है.


रिया चक्रवर्ती का दावा- सुशांत की बहन प्रियंका ने नशे में मुझे गलत तरीके से छूआ, इसलिए सुशांत ने...