Supreme Court Today Hearing: आज (13 मार्च) से हफ्ते की शुरुआत हो रही है और पहले दिन सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग मामलों पर होने वाली सुनवाई के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. आज सुप्रीम कोर्ट में कई बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है. इनमें से कई मामले आम लोगों से जुड़े हैं और इन पर लोगों की भी नजर बनी रहेगी.
आज सबसे बड़ी सुनवाई सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक शादी पर होगी. इसके अलावा और भी कई ऐसे मामले हैं जिनके हर अपडेट से पब्लिक रूबरू होना चाहती है. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ बड़े मामले जिन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
1. समलैंगिक शादी को मान्यता देने पर
समलैंगिक शादी को मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई होनी है. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ से हलफनामे में इन याचिकाओं को खारिज करने की बात कही है. केंद्र सरकार ने समलैंगिक शादी को मान्यता देने से इनकार किया है.
2. राम रहीम के असली-नकली होने पर
सुप्रीम कोर्ट में आज डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के असली-नकली के दावे पर भी सुनवाई होगी. डेरा अनुयायी डॉ. मोहित इंसा ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की है. इस मामले में सुनवाई 13 मार्च होगी. याचिका में केंद्र और हरियाणा सरकार को पार्टी बनाया गया है.
3. साकेत गोखले की जमानत पर भी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी. साकेत गोखले पर क्राउड फंडिंग से मिले रुपयों की हेराफेरी करने का आरोप है. आरोप है कि साकेत ने आवर डेमोक्रेसी प्लेटफॉर्म की मदद से करीब 1700 लोगों से 72 लाख रुपये जमा किए और उन पैसों का निजी यूज किया.
4. इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर से मस्जिद हटाना
इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में वक्फ मस्जिद को हटाने के मामले में भी आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछले दिनों सुनवाई की तारीख तय करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई इस बार किसी भी आधार पर आगे नहीं बढ़ेगी. इसके अलावा और भी कुछ छोटे-बड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें