नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम की सीबीआई हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही है. चिदंबरम को कल दोपहर 3 बजे के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा. कोर्ट में चिदंबरम की अंतरिम जमानत/जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी. लेकिन राउज एवेन्यू कोर्ट मे होने वाली सुनवाई काफी हद तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी निर्भर करेगी. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी में चिदंबरम ने मांग की है कि सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद उनको तिहाड़ जेल ना भेजा जाए.


अगर सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को राहत मिल जाती है तब चिदंबरम को कल ही राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल सकती है. लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट चिदंबरम को राहत नहीं देती है तो राउज एवेन्यू कोर्ट सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद अन्य मामलों के आरोपियों की तरह ही चिदंबरम को भी न्यायिक हिरासत (तिहाड़ जेल) में भेज सकती है.


इसके साथ ही आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम को ED हिरासत में ले सकता है या नहीं, इस पर भी सुप्रीम कोर्ट कल आदेश देगा. चिदंबरम की CBI हिरासत कल खत्म हो रही है. वो मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं.


चिदंबरम की दूसरी कोशिश जेल जाने से बचने की है. वो चाहते हैं कि सीबीआई हिरासत खत्म होते ही उनकी जमानत पर निचली अदालत फैसला दे दे. सीबीआई के वकील चिदंबरम की तरफ से ऐसा विशेषाधिकार मांगने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद जमानत देना या न्यायिक हिरासत में भेजना निचली अदालत के जज के अधिकार क्षेत्र में आता है. सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल नहीं देना चाहिए. अगर सुप्रीम कोर्ट इस दलील को स्वीकार कर लेता है तो चिदंबरम के न्यायिक हिरासत में जेल जाने का अंदेशा बढ़ जाएगा.