एक्सप्लोरर
Advertisement
BJP और AAP दोनों ने कहा- जीत हमारी हुई लेकिन फैसले में SC ने सिर्फ बैठाया तालमेल
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच पूरा तालमेल बैठाने का काम किया है. सुप्रीम कोर्ट ने न तो किसी की शक्ति कम की हैं और न ही किसी की शक्ति को बढ़ाया है.
नई दिल्ली: दिल्ली में अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी जीत बता रही हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है तो बीजेपी ने कहा है कि केजरीवाल लगातार संविधान के विरुद्ध काम करते रहे हैं. अराजक शब्द का इस्तेमाल करके सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को आईना दिखा दिया है. बता दें कि आज के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कानून में कोई बदलाव नहीं किया है. हर कानून वैसा ही है जैसा पहले था. जानें सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार के पक्ष में क्या-क्या कहा है.
केंद्र के पक्ष में क्या कहा है?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पुलिस और जमीन पर केंद्र सरकार का अधिकार बरकरार रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि संसद का कानून ही सबसे ऊपर है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है, इसलिए यहां के राज्यपाल के अधिकार दूसरे राज्यों के गवर्नर से अलग है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर एलजी को दिल्ली कैबिनेट की राय मंजूर न हो तो वह सीथे राष्ट्रपति के पास मामला भेज सकते हैं.
केजरीवाल के पक्ष में क्या कहा है?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली में किसी का एकाधिकार नहीं है. एलजी दिल्ली के प्रशासक हैं लेकिन हर मामले में उनकी सहमति जरूरी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि दिल्ली सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है, इसलिए एलजी उनके हर काम में बाधा नहीं डाल सकते. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि कुछ मामलों को छोड़कर दिल्ली विधानसभा बाकी मसलों पर कानून बना सकती है. एलजी दिल्ली कैबिनेट की सलाह और सहायता से काम करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शक्तियों में समन्वय होना चाहिए. शक्तियां एक जगह केंद्रित नहीं हो सकती.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच पूरा तालमेल बैठाने का काम किया है. सुप्रीम कोर्ट ने न तो किसी की शक्ति कम की हैं और न ही किसी की शक्ति को बढ़ाया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले में पलड़ा अरविंद केजरीवाल का ही भारी दिखा है.
यह भी पढ़ें-
SC ने कहा- हर काम में LG की इजाजत जरूरी नहीं, केजरीवाल बोले- ये लोकतंत्र की जीत
SC के फैसले पर केजरीवाल- ये लोकतंत्र की जीत; सिसौदिया ने कहा- अब एलजी नहीं कर पाएंगे मनमानी
ये दिल्ली के लोगों और लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है: अरविंद केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, LG पर भारी अरविंद केजरीवाल, पढ़ें फैसले की मुख्य बातें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion