डाउन होने के बाद फिर शुरु हुई सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट, हैकिंग की थी आशंका
आज सुबह सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की थी कि कोर्ट की वेबसाइट आज सुबह करीब 11.35 से ‘काम नहीं कर रही है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट (supremecourtofindia.nic.in) डाउन होने के बाद एक बार फिर से सुचारू रूप से काम करने लगी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट आज सुबह से ही डाउन थी. आशंका जताई जा रही थी कि इसे हैक कर लिया गया है, हालांकि कोर्ट के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की थी.
आज सुबह सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की थी कि कोर्ट की वेबसाइट आज सुबह करीब 11.35 से ‘काम नहीं कर रही है. इससे पहले कोर्ट की वेबसाइट के वेब पेज के बारे में कुछ सोशल मीडिया पर चल रहे एक स्क्रीन शाट में ब्राजील के किसी हैकर का कारनामा बताया जा रहा था. इस पर हाईटेक ब्राजील हैक टीम के संदेश के साथ भांग की पत्तियों का प्रतिबिंब देखा जा रहा था.
अधिकारियों ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि वेबसाइट को क्या हैक कर लिया गया था, लेकिन उन्होंने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट का सूचना प्रौद्योगिकी विकास विभाग एनआईसी के सपंर्क में था. अब वेबसाइट को ठीक कर लिया गया है.