Supreme Court: सीएए से जुड़ी 200 से अधिक याचिकाओं की सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, जानिए इसके बारे में
मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ कुछ अन्य जनहित याचिकाओं पर भी सुनवाई करने वाली है, जिसमें एक संगठन वी द वूमेन ऑफ इंडिया द्वारा दायर याचिका भी शामिल है.
Supreme Court Of India: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की संवैधानिकता को चुनौती देनी वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. देश की शीर्ष अदालत में इस विषय पर करीब 200 से अधिक जनहित याचिकाएं (PIL) दायर की गई हैं. मुख्य न्यायाधीश यू.यू. ललित की अध्यक्षता वाली पीठ सीएए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए 220 याचिकाएं सूचीबद्ध हैं जिनमें सीएए के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की प्रमुख याचिका भी शामिल है.
मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ कुछ अन्य जनहित याचिकाओं पर भी सुनवाई करने वाली है, जिसमें एक संगठन वी द वूमेन ऑफ इंडिया द्वारा दायर याचिका भी शामिल है.
क्या है सीएए कानून?
सीएए के तहत 31 दिसंबर 2014 को या फिर उससे पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है. कानून के क्रियान्वयन पर रोक लगाने से इनकार करते हुए शीर्ष अदालत ने 18 दिसंबर 2019 को संबंधित याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था.
शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जनवरी 2020 के दूसरे सप्ताह तक जवाब दाखिल करने को कहा था. हालांकि, कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों के कारण यह मामला सुनवाई के लिए नहीं आ सका था क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में वकील और वादी शामिल थे.
सीएए (CAA) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं में से एक आईयूएमएल ने अपनी याचिका में कहा है कि यह कानून समानता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है और अवैध प्रवासियों के एक वर्ग को धर्म के आधार पर नागरिकता देने का इरादा रखता है.
Bihar Politics: 'वो कोई राजनेता नहीं, बिजनेसमैन हैं'- JDU अध्यक्ष ललन सिंह का प्रशांत किशोर पर हमला