एक्सप्लोरर
Advertisement
मंदिरों के प्रसाद की क्वालिटी सुनिश्चित करने पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने मना किया, कहा- 'यह देखना सरकार का काम'
याचिकाकर्ता के लिए पेश वरिष्ठ वकील दामा एस. नायडू ने कहा कि उनकी याचिका किसी के भी खिलाफ नहीं है. लेकिन जनहित में प्रसाद वितरण को नियमित करने की ज़रूरत है.
मंदिरों में बांटे जाने वाले प्रसाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाने की मांग सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा है कि यह तय करना कोर्ट का काम नहीं है. फूड सेफ्टी एक्ट में इस बात को लेकर पहले से व्यवस्था है. लोग चाहें तो उसका उपयोग कर सकते हैं.
प्रीति हरिहर महापात्रा नाम की याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया था कि पूरे देश के मंदिरों में बिना किसी उचित जांच के प्रसाद बांटे जा रहे हैं. इसे नियमित करने की ज़रूरत है. याचिका में तिरुपति लड्डू प्रसाद को लेकर उपजे विवाद का भी हवाला दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट पहले ही उस मामले की जांच का आदेश दे चुका है.
याचिकाकर्ता के लिए पेश वरिष्ठ वकील दामा एस. नायडू ने कहा कि उनकी याचिका किसी के भी खिलाफ नहीं है. लेकिन जनहित में प्रसाद वितरण को नियमित करने की ज़रूरत है. इस पर बेंच के सदस्य जस्टिस के वी विश्वनाथन ने कहा कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट, 2006 में खाद्य पदार्थों को लोगों के लिए सुरक्षित रखने को लेकर व्यवस्था है. अगर किसी मामले में प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर सवाल है, तो याचिकाकर्ता उसका इस्तेमाल करे.
सुनवाई से मना करते हुए बेंच के अध्यक्ष जस्टिस बी आर गवई ने कहा कि यह न्यापालिका का काम नहीं है. मामला कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र का होने की तरफ इशारा करते हुए बेंच के अध्यक्ष जस्टिस गवई ने कहा, "26 नवंबर को हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यपालिका अपनी सीमा में रह कर काम कर रही है. हम भी यही कहना चाहते हैं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion