Supriya Shrinate Share Audio: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार उनकी हालिया स्टैंड-अप कॉमेडी को लेकर विवाद गहरा गया है जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा प्रहार किया. हालांकि ये कॉमेडी उनके समर्थकों को पसंद नहीं आई और एक राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया. स्डूडियो में तोड़फोड़ की गई, कुणाल के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई. यहां तक कि जहां पर कॉमेडी शूट हुई उसे बीएमसी ने ध्वस्त कर दिया.


इस बीच, कुणाल कामरा और शिंदे के समर्थकों के बीच हुई बातचीत का एक लीक ऑडियो वायरल हो रहा है. विवाद के बीच एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे शेयर किया है, जिसमें कामरा शिंदे के एक समर्थक से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं.


सुप्रिया श्रीनेत ने ऑडियो शेयर कर क्या कहा?


कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कुणाल कामरा के मुद्दे पर एक ऑडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें शिवसेना के एक नेता के कुणाल को धमकी देने का जिक्र है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ऑडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “शिंदे शिवसेना नेता : तूने CM साहब के बारे में क्या बोला?, कुणाल: वो CM नहीं डिप्टी CM हैं, शिंदे सैनिक: किधर रहता है तू?, कुणाल: तमिलनाडु, शिंदे सैनिक: किधर आने का? कुणाल: तमिलनाडु, शिवसैनिक: अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई? गजब कॉमेडी चल रही है भाई.”






क्या किया गया दावा?


दावा किया गया कि ये ऑडियो क्लिप शिवसैनिक कुणाल सरमलकर और अक्षय पनवेलकर की कॉमेडियन कुणाल कामरा से बातचीत का है. इसमें कुणाल कामरा को धमकी देने और हास्यास्पद सवाल जवाब ऑडियो क्लिप में है. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. इससे पहले कुणाल कामरा का वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद, शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं और समर्थकों ने इस पर आपत्ति जताई और उनके चुटकुलों को अपने नेता का अपमान बताया.


ये भी पढ़ें: शिंदे पर कमेंट कर फंसे कामरा! होटल में तोड़फोड़ के बाद शिकायत, राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे का भी नाम