Congress Atacks BJP: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने सोमवार (16 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'ये 100 दिन इस देश की संस्थाओं पर बहुत ही भारी पड़े हैं. इन 100 दिनों में पता चल गया कि नरेंद्र मोदी के पास इस देश कि समस्याओं का कोई हल नहीं है.'


सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार को यू-टर्न सरकार कहते हुए कहा, 'विपक्ष और लोगों ने इस सरकार को यू-टर्न लेने पर मजबूर किया. लेटरल एंट्री, वक्फ बोर्ड बिल, ब्रॉडकास्ट बिल, इंडेक्सेशन बेनिफिट, NPS से UPS सब पर यू-टर्न लेना पड़ा. 100 दिन में 38 बड़े रेल हादसे हुए और 21 मौते हुईं. रेल मंत्री बेशर्मी से कहते हैं ये छोटी-छोटी घटनाएं हैं. एक दिन नहीं बीतता जब रेल पटरी से ना उतरी हो.'


आतंकी हमलों को लेकर साधा निशाना


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''बड़े-बड़े पुल गिर गए. देश की संसद में पानी टपक रहा था. अटल सेतु, सुदर्शन सेतु में दरारें आ गईं. सबसे शर्मनाक घटना तब हुई जब छत्रपति शिवाजी की मूर्ति टूटकर गिर गई. आस्था का प्रतीक श्रीराम का मंदिर टूटने लगा. जम्मू कश्मीर में पीएम बड़ी–बड़ी बातें करते हैं. पिछले 100 दिनों में जम्मू कश्मीर में 26 आतंकी हमले हुए हैं, 21 जवान शहीद हुए हैं, 15 नागरिकों की मौत हुई है. अब कश्मीर से ज्यादा आतंकी हमले जम्मू में हो रहे हैं. एक श्रद्धांजलि का शब्द नरेंद्र मोदी के मुंह से नहीं निकलता है.''


महिला सुरक्षा का किया जिक्र


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ''इस देश की आधी आबादी के साथ जो आपके गुर्गों ने किया वो  क्षमा न देने वाले अपराध हैं. आप वही हैं ना जो देश की बेटियों का यौन शोषण करने वालों के साथ लगातार खड़े रहे. 100 दिनों में 157 पीड़िताएं सामने आई हैं. काशी में जघन्य गैंग रेप का मामला सामने आता है, जो बीजेपी IT सेल के हैं. इन 100 दिनों में लगातार पेपर लीक हुआ, परीक्षा रद्द हुई, नीट पेपर लीक हुआ, नीट पीजी का एग्जाम कैंसिल हुआ, UGC NET का पेपर लीक हुआ. रुपया आपको 58 पर मिला था, आपने उसे 84 पर पहुंचा दिया. 100 दिन पहले 82 पर था, आपने इतनी कोशिश की, लेकिन 84 पर पहुंचने से रोक नहीं पाए. टोल टैक्स 15 फीसदी बढ़ा, CNG के दाम बढ़े.''


मणिपुर पर कह दी ये बात


उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, ''लद्दाख के पूर्व सांसद और कॉउन्सिलर, चरवाहों ने लगातार वहां घुसपैठ के मुद्दे को उठाया, लेकिन आपने कुछ नहीं किया.  16 महीने से इस देश का एक राज्य जल रहा है, लेकिन आपमें ना इतना साहस है ना नीयत है कि आप मणिपुर जाएं. असलियत ये है कि आप लगातार कुर्सी से चिपकने के लिए लालायित हैं.'' सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा कि पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने के लिए आप क्या कर रहे हैं? भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, अर्थव्यवस्था पर कब बोलिएगा?


सुप्रिया श्रीनेत ने रवनीत बिट्टू को आतंकी कहा


सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू पर भी निशाना साधा. वो बोलीं, 'इस देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था में जिन शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है वो खतरनाक है. ये सारे नफरती चिंटू इस तरह की बातें कैसे कर पा रहे हैं. असल आतंकी ये लोग हैं. जो लोग भौंक रहे हैं पंजाब ने आपको पैदल कर दिया जिसकी राजनीति राहुल गांधी के आगे पीछे घूमकर चमकी वो इस तरह के बयान दे रहा है. नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ हिंसात्मक बयान देना एक लोकतंत्र में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह से कहना चाहती हूं अगर आप इन लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेते तो इसका मतलब ये सब आपकी शह पर हो रहा है. राहुल गांधी को इन चीजों से रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता. आप जितना उनके खिलाफ जहर उगलेंगे, उतनी अपनी फजीहत कराएंगे. कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी. कानूनी कार्रवाई बिल्कुल होगी.'


वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'ये सरकार कब तक सर्वाइव करेगी सेलेक्टिव इनफॉर्मेशन लीक करके. अब तक हमसे सरकार ने कोई संपर्क किया इसके ड्राफ्ट को लेकर. सरकार सूत्रों पर कब तक चलती रहेगी. सरकार क्यों एक ऑल पार्टी मीट नहीं बुलाती. रेलवे के मॉडर्नइजेशन से हमें कोई समस्या नहीं है. बीते 100 दिनों में जो रेल हादसे हुए उसकी जवाबदेही किसकी बनती है. 21 लोगों की मौत पर जवाब क्यों नहीं देते. गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बना. वहां तक जाने का रास्ता टूट गया है उसका जिम्मेदार कौन है. गुजरात में संसाधन जा रहे हैं अच्छी बात है. काश ऐसे प्रोजेक्ट UP और बिहार में भी आते.' बीजेपी की 100 दिन की बुकलेट पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज असलियत ये है कि आपके मंत्रियों-सांसदों-विधायकों को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है ये बुकलेट लेकर कहां जाएंगे.


ये भी पढ़ें: 'आतंकवाद को पाताल में दफन कर देंगे', जम्मू कश्मीर में दहाड़े अमित शाह, उमर अब्दुल्ला पर कर दी भविष्यवाणी