'नफरत का छौंका लगाना के लिए...', कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार के फैसले पर भड़कीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत
Kanwar Yatra 2024: सावन का पावन महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसी बीच योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों-ठेले वालों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम जरूर लिखें.
Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर देशभर में सियासत गर्म है. इसको लेकर विपक्ष योगी सरकार पर लगातार निशाना साधा रहा है. विपक्ष सरकार से इस निर्देश को वापस लेने की मांग उठा रहा है.
इसी बीच कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'जब कुछ इनके पास नही होता तो और ऐसे में नफरत का छौंका लगाना हो तो ये काम बीजपी को अच्छे से आता है.'
UP सरकार के फैसले पर किया पलटवार
कांवड यात्रा रूट पर नेम प्लेट लगाने को लेकर विवाद पर उन्होंने कहा, 'जब कुछ इनके पास नही होता तो और ऐसे में नफरत का छौंका लगाना हो तो ये काम बीजपी को अच्छे से आता है. कांवड़िये आराम से जाते है और गंगा जल लेकर घर आ आते है. लेकिन ये लोग हमेशा तोड़ने का काम करते है कभी तो जोड़ने का काम करिये. इनके खुद के सहयोगी दल इसका विरोध कर रहे है. ये क्या समाज बना रहे है. ये इन चीजों पर पड़ रहे है कि बेरोजगारी और मंहगाई की बात ना हो. बस इन बेमतलब की चीजो में उलझायें रखना चाहते है ये जाहिल वही लोग हैं जो अयोध्या हारने पर हिंदुओं का भी बहिष्कार कर रहे थे. इन नफरती चिंटुओ से बचना चाहिये.'
सुप्रिया श्रीनेत ने उठाए ये बड़ी मांग
बजट को लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, '23 तारीख को बजट पेश होगा. सभी वर्गो को लेकर निर्मला जी ने बजट तैयार किया होगा लेकिन क्या इसमें उन लोगों से मिली होंगी जो आम लोग है. जो गरीबी और बेरोजगारी को झेल रहे है. असली हिंदुस्तान से वो नहीं मिली होंगी. पूंजीपतियों को और अमीर बनाने के लिये बजट तैयार किया जा रहा होगा. अमीर और अमीर होगा और गरीब और गरीब होगा. देश के 48% परिवार आर्थिक तंगी का शिकार है. कुछ ज़रूरी मुद्दे है जिस पर बात होनी चाहिये.'