महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच जानें- सुप्रिया सुले के इन दो ट्वीट्स के क्या हैं अर्थ
एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने आज अपने ट्वीट में एनसीपी और शिवसेना के बीच मजबूत संबंध होने के संकेत दिए हैं. उन्होंने आज दो ट्वीट कर आदित्य ठाकरे, संजय राउत और रोहित पवार के साथ तस्वीरें साझा कीं.
मुंबई: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने एनसीपी और शिवसेना के बीच गठबंधन के मजबूत होने के संकेत दिए हैं. उन्होंने आज एक के बाद एक दो ट्वीट किए. ट्वीट में दो तस्वीरें साझा की गई हैं जिसमें सुप्रिया सुले, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और अपने विधायक भतीजे रोहित पवार के साथ दिख रही हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन देने के बाद बीजेपी ने सरकार का गठन किया. इसके बाद से राज्य की राजनीतिक गतिविधि तेजी से बदल रही है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीजेपी को समर्थन देने के भतीजे अजीत पवार के निर्णय को व्यक्तिगत करार दिया और बोले कि इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.
इसके बाद शनिवार देर शाम शरद पवार ने पार्टी के विधायकों के साथ एक मीटिंग की जिसमें 54 में से कुल 45 से अधिक विधायक पहुंचे. ऐसे में अब अजित पवार के पास सिर्फ अधिक से अधिक 6 विधायकों के समर्थन होने की बात कही जा रही है.
With Aaditya Thackeray (@AUThackeray), Sanjay Raut (@rautsanjay61) Ji and Rohit Pawar (@RohitPawarOffic) pic.twitter.com/M1MQwk9ylz
— Supriya Sule (@supriya_sule) November 24, 2019
इससे पहले शनिवार को एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने के लिए जिस संख्या की जरूरत है वह शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर हासिल करेगी. उन्होंने दावा किया था कि अजित पवार के खेमे में 3-4 से अधिक विधायक नहीं रहेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस के सभी 44 विधायक एक हैं और शिवसेना और एनसीपी के विधायक भी एकजुट हैं.
With Aaditya Thackeray (@AUThackeray) and Rohit Pawar (@RohitPawarOffic) pic.twitter.com/VzFNjpNb3W
— Supriya Sule (@supriya_sule) November 24, 2019
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्रः सुप्रीम कोर्ट से चारों पक्षों को नोटिस, जानें- सुनवाई के दौरान किस वकील ने क्या दलील दी?
देखिए ABP News का नया शो 'हमारा संविधान', समझिए भारत के संविधान का हर पहलू