Hathras Stampede: उत्‍तर प्रदेश के हाथरस में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा के दरबार में भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है. विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर निशाना साधा रहा है. 


इसी कड़ी में ABP न्यूज़ की टीम सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा की ससुराल पहुंची. यहां पर उनके साले मेवाराम ने उन्हें लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.


बताया कैसी थी पहली मुलाकात 


सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा, 'वो उस समय लड़के थे. तब हमारी साधारण बात हुई थी. उनकी शादी अच्छी तरह से हुई थी. दावत दी गई थी और बरात आई थी. शादी में अच्छा इंतजाम किया गया था. 


'नहीं पता तब की वो ऐसा करेंगे'


अध्यात्म की तरफ जाने को लेकर किए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'किसी को क्या ही पता होता है कि आगे क्या होगा. क्या करेगा या कैसे होगा. हमें तब नहीं पता था कि वो भविष्य में ऐसा कुछ करेंगे.' उन्होंने आगे बताया, 'जब वो रिश्ता देखने गए थे वो सूरजपाल उन्हें पसंद आए थे. वो उस समय पढ़ रहे थे और उनका परिवार अच्छा था. वो किस क्लास में पढ़ रहे थे, ये याद नहीं है.'


2000  में बन गए थे बाबा 


सूरजपाल के बाबा बनाने को लेकर उन्होंने बताया, '2000 में उन्होंने सत्संग करना शुरू कर दिया था. इसके बाद से हमारी ज्यादा बात नहीं हुई है क्योंकि जब हम जाते थे तो लोग साथ में चल देते थे. इतने लोगों को लेकर हम कैसे वहां जा सकते थे. उन्होंने आगे कहा, 'हमें उनके आश्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन उन्होंने दिल्ली में भी सत्संग किया है और शायद ही UP में कोई जिला होगा, जहां पर ना गए हो.