सूरत: गुजरात के सूरत में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. मरने वालों में एक टीचर और 20 बच्चे शामिल हैं. आग के बाद अस्पताल में भर्ती लोगों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई थी, लेकिन इनको बचाया नहीं जा सका. इस हादसे के बाद 24 जुलाई तक रिहायशी और कमर्शियल इलाकों में चल रहे कोचिंग बंद करने का फैसला किया गया है. वहीं, गुजरात सरकार ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया है.


तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज 


इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. आरोपियों में हरसुल वेकरिया उर्फ एचके, जिज्ञेश सवजी पाघडाल और भार्गव बूटाणी शामिल हैं. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि हरसुल और जिज्ञेश ने बिल्डर से पूरी मंजिल खरीदी थी, उसके बाद अवैध निर्माण करवाया था. जबकि, भार्गव बूटाणी ड्राइंग क्लासेस का संचालक है.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आ रही है


बता दें कि सूरत के जिस कॉम्प्लेक्स में आग लगी वहां की चौथी मंजिल पर कोचिंग क्लास चल रही थी. कई बच्चों ने जान बचाने लिए चौथी मंजिल से छलांग भी लगा दी थी. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले आग बिल्डिंग के नीचे लगे ट्रांसफॉर्मर में लगी. इसके बाद ये आग बैनर में लगकर बिल्डिंग में फैल गई और आग ने विकराल रूप ले लिया. जब आग लगी तब कोचिंग में 40 बच्चे मौजूद थे.


बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लकड़ी की सीढ़ी थी, जो आग लगने से पूरी तरह जल चुकी थी. इसलिए लोग नीचे नहीं उतर पाए और हादसे का शिकार हो गए.


पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख के मुआवजे का एलान


हादसे पर गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, ‘’मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आग की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम रुपाणी ने घटना में जान गंवाने वाले हर छात्र के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.’’


पीएम मोदी ने ट्वीट कर व्यक्त किया दुख


इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ‘’सूरत में आग की घटना से बेहद व्यथित हूं. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने के लिए कहा है.’’





राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया


वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सूरत हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘’हादसे की खबर सुनकर दुख पहुंचा है. पीड़ित परिवारों के प्रति मैं शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं.’’



यह भी पढ़ें-


हार पर मंथन के लिए ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ की बैठक आज, राहुल गांधी कर सकते हैं इस्तीफे की पेशकश


PM मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, आज NDA की बैठक में औपचारिक रूप से चुने जाएंगे नेता


पूरी जानकारी: ‘मोदी लहर’ में 303 सीटें जीतकर BJP ने रचा इतिहास, जानें NDA-UPA में किसने कितनी सीटें अपने नाम की


17वीं लोकसभा में होगी सबसे अधिक 78 महिला सांसदों की नुमाइंदगी, कांग्रेस से पहुंचीं सिर्फ सोनिया गांधी