Train Derailed In Gujarat: गुजरात में सूरत के पास कीम स्टेशन पर दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि इस हादसे की वजह से कि ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुआ.
4 पहिए पटरी से उतरे- रेलवे
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रेल अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन 15:32 बजे किम स्टेशन से रवाना हुई. इंजन के पास के नॉन पैसेंजर कोच (वीपीयू) के 4 पहिए पटरी से उतर गए. अधिकारियों ने यह भी बताया कि मरम्मत का काम जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. देश में बीते कुछ दिनों से ट्रेन के पटरी पर से उतरने की कई खबरें सामने आई है. पिछले महीने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के नॉलपुर में शनिवार को शालीमार-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी. उस समय ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
पिछले महीने हुए कई रेल हादसे
पिछले महीने 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिस वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. इस हादसे की वजह से चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस (18258), बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257), अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18242), दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18241) को रद्द कर दिया गया था. वहीं 9 ट्रेनों का रूट बदला गया था.
तेलंगाना में 12 नवंबर 2024 की रात को एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे यात्री ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं थी. पेद्दापल्ली जिले के राघवपुरम और रामागुंडम रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ था. हादसे की वजह से 20 यात्री ट्रेनों को रद्द तो चार ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया था. दो ट्रेनों को रीशेड्यूल और दस अन्य ट्रेन के रूट को डायवर्ट भी किया गया था.
ये भी पढ़ें: इसरो को मिली बड़ी सफलता! किया CE20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण, गगयान मिशन में मिलेगी मदद