सूरत: गुजरात के एक करोड़पति हीरा कारोबारी दीपेश शाह के बेटे भव्य आज जैन भिक्षु बनेंगे. 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले भव्य का कहना है कि मैं खुश हूं कि मैंने भगवान द्वारा दिखाए गए सच्चाई के रास्ते को चुना. भव्य को सूरत के उमरा स्थित जैन संघ में आचार्य रश्मिरत्नसूरी में दीक्षा देंगे. इस मौके पर 400 से 500 जैन मुनि और करीब सात हजार लोग मौजूद रहेंगे.


दीक्षा लेने से पहले भव्य ने कहा, ''मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि यह सही रास्ता है. एक दिन मेरे माता-पिता भी इसी रास्ते पर आएंगे.'' इससे पहले मार्च में भव्य शाह की शानदार तरीके से यात्रा निकाली गई थी. जिसमें फरारी समेत कई महंगी गाड़ियां शामिल थी.



हीरा करोबारी दीपेश शाह के दो बेटे और एक बेटी हैं. भव्य की बहन ने भी 12 साल की उम्र में ही दीक्षा ग्रहण की थी. दीपेश शाह ने कहा कि मेरा परिवार बेहद खुश है कि भव्य दीक्षा ले रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने भी 12 वर्ष की उम्र में ही दीक्षा ग्रहण की थी.