नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में दर्दनाक आग की घटना को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर दुख के ऐसे वक्त में भी जीत का जश्न मनाने का आरोप लगाया है और इस मामले में सूरत मेयर के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर इस्तीफा नहीं लिया जाता तो वह आज साम से अनशन पर बैठेंगे.


हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, '' आज सूरत में आग की घटना में स्वर्गीय हुए बच्चों के परिवारों से मिलूंगा. सरकार को 12 घंटे का वक्त देता हूं की सूरत मेयर का इस्तीफ़ा लिया जाए एवं अवैध बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति देने वाले अधिकारी एवं वक़्त पर घटना स्थल न पहुंच ने वाले फ़ायर ब्रिगेड के अधिकारी पर मुक़दमा लगाया जाए.''







हार्दिक पटेल ने आगे कहा, '' गुजरात की बीजेपी सरकार स्वर्गीय हुए बच्चों के परिवार को न्याय नहीं दे पाई तो आज शाम से मैं सूरत म्यूनिसिपल कॉर्परेशन कचहरी के सामने अनशन पर बेठूंगा. एक तरफ़ मातम हैं और दूसरी तरफ़ बीजेपी अपने विजय उत्सव में व्यस्त हैं. सूरत की जनता से करोड़ों का टेक्स लिया जाता है लेकिन सुविधा नहीं.''






बता दें कि शुक्रवार  को सूरत के एक कॉम्प्लेक्स में आग लगी गई. वहां की चौथी मंजिल पर कोचिंग क्लास चल रही थी. ये आग दोपहर करीब 3.30 बजे लगी थी. उस वक्त कोचिंग में 40 बच्चे मौजूद थे. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आ रही है. बाद में आग बैनर में लगकर बिल्डिंग में फैल गई और आग ने विकराल रूप ले लिया. इस हादसे में 21 लोगों की मौत हुई है. सरकार ने जांच बिठा दी है. सीएम रुपाणी ने 4-4 लाख मुआवजे का एलान कर दिया है.