सूरत: आपने आज तक कई टॉपर्स या पढ़ाई में तेज बच्चों की कहानियां पढ़ी और सुनी होंगी. लेकिन गुजरात की मेधावी छात्रा 18 साल की स्तुति खंडवाला ने अपनी प्रतिभा के दम रिकॉर्ड रच दिया है. स्तुति ने पहले जेईई मेन ( JEE Main), एनईईटी (NEET), आईपीएमईआर (JIPMER) और एम्स एमबीबीएस (AIIMS MBBS) टेस्ट समेत कई एंट्रेंस परीक्षाओं को एक ही बार में पास किया था.


अब खबर है कि स्तुति ने देश के किसी संस्थान में दाखिला नहीं लिया है. उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एडमिशन लिया है. स्तुति की प्रतिभा को देखते हुए एमआईटी ने उन्हें 90% स्कालरशिप की पेशकश भी की है. एमआईटी में स्तुति रिसर्च प्रोग्राम की पढ़ाई करेंगी.


बता दें कि स्तुति ने NEET में ऑल इंडिया रैंक 71, एम्स एमबीबीएस 2019 प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 10, JEE मेन परीक्षा में 1086 रैंक और JIPMER परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल की. एक साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाएं एक साथ पास करना बड़े कारनामे से कम नहीं है. लेकिन स्तुति ने इसे अपनी मेहनत और लगन कर दिखाया है.