डांस करके वीडियो बनाने का जुनुन एक लड़की की मौत की वजह बन गया. मामला गुजरात के सूरत का है जहां पर वीडियो बनाते हुए एक 11 साल की लड़की का दुपट्टा उसके गले में फंस गया और उसकी मौत हो गई. खबर के मुताबिक ये दर्दनाक घटना सूरत के महिधरपुरा क्षेत्र के जदाखड़ी इलाके की है.


खबर के मुताबिक जब ये घटना घटी उस वक्त ना तो बच्ची की मां और ना ही पिता घर पर थे. शाम को काम के बाद जब बच्ची के पिता घर पर लौटे तब बच्ची खिड़की की लोहे की ग्रिल पर बेहोश हालत में लटकी मिली. जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी महिधरपुरा थाने में दी गई.


पुलिस के मुताबिक ये कल दोपहर का मामला है जब बच्ची की मां दोपहर के खाने के बाद घर से काम पर निकली थी. घर से निकलते वक्त मां ने बच्ची से घर से बाहर ना जाने और अपने भाई की देखभाल करने के लिए कहा था. साथ ही लड़की के पिता जो कि इलाके की ही बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. वो भी घर से बाहर थे. शाम के वक्त पिता जब घर लौटे तो बेटा तो घर में खेल रहा था लेकिन बेटी की हालत देख वो हैरान रह गए. बेटी खिड़की की ग्रिल से लिपटी हुई थी और बेहोश थी. आनन फानन में लड़की को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पहली नजर में देखने से लगता है कि डांस करते वक्त ग्रिल पर बंधे कपड़े की वजह से लड़की का गला घुट गया और वो बेहोश हो गई थी. माता पिता का कहना है कि लड़की को डांस वीडियो बनाने का शौक था. लड़की के कई डांस वीडियो उसके पिता के फोन में भी पाए गए हैं.


वहीं महिधरपुरा थाने के निरीक्षक आरके धूलिया ने कहा, "हम मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जब उसके पिता ने उसे देखा तो उसके गले में कपड़ा फंसा हुआ था. आपको बता दें कि लड़की का परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और लड़की के माता-पिता की दो बड़ी बेटियां भी हैं जो अपने गांव में ही रहती हैं.


इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि 12 मई को भी सरथाना में भी इसी तरह की घटना हुई थी जब स्टंट वीडियो बनाते वक्त एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी. लड़का अपने घर की बालकनी में पीछे की तरफ रस्सी से लटका मिला लेकिन अब इस तरह की दूसरी घटना ने बच्चों के मोबाइल फोन के शौक पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


ये भी पढ़े


तीसरी लहर: कांग्रेस के श्वेतपत्र पर BJP का पलटवार, कहा- देश में जब अच्छा होता है तो राहुल गांधी को चिढ़ होती है