सूरत: प्रवीण तोगड़िया की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
प्रवीण तोगड़िया एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. गुजरात के सूरत में कामरेज के पास एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने कहा कि तोगड़िया पूरी तरह सुरक्षित हैं.
![सूरत: प्रवीण तोगड़िया की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे Surat: Togadia escapes safe as truck hits his car सूरत: प्रवीण तोगड़िया की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/08133053/Praveen-Togadia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सूरत: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. गुजरात के सूरत में कामरेज के पास एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. तोगड़िया एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सूरत जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि तोगड़िया पूरी तरह सुरक्षित हैं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
हादसे के बाद प्रवीण तोगड़िया ने अपनी सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "अगर मेरी गाड़ी बुलेट प्रूफ न होती तो इसमें बैठा एक भी व्यक्ति जिंदा न बचता." प्रवीण तोगड़िया ने आगे कहा, "मेरी जेड प्लस सुरक्षा को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है."
तोगड़िया ने आरोप लगाया कि उन्हें मिली जेड प्लस सुरक्षा के प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि पहली बार उनकी गाड़ी के साथ सिर्फ एक सुरक्षा गाड़ी थी, जो आगे चल रही थी. वहीं पीछे कोई भी गाड़ी नहीं थी, जबकि पीछे भी एक पुलिस गाड़ी और एक एंबुलेंस होनी चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)