प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के 11 साल बाद पहली बार रविवार (30 मार्च) को नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय पहुंचे. पीएम मोदी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी के मुख्यालय आने पर आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आगमन से अच्छा लगा. ये पूछे जाने पर कि क्या आरएसएस और पीएम मोदी के बीच कोई दूरी है, उन्होंने साफ किया कि दोनों के बीच कोई दूरी नहीं है.
सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि पीएम मोदी पहले से अच्छे कार्य को करते हैं. उनके आने से अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की संघ से कोई दूरी नहीं है. इससे पहले रविवार को आरएसएस मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा कर संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी नेमाधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखी, जो माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र का एक नया विस्तार भवन है. इस भवन का नाम आरएसएस के प्रमुख रहे माधवराव गोलवलकर के नाम पर रखा गया है.
आरएसएस को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘‘आरएसएस के स्वयंसेवक देश के विभिन्न क्षेत्रों एवं हिस्सों में नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस भारत की अमर संस्कृति और आधुनिकीकरण का वट वृक्ष है, जिसके आदर्श और सिद्धांत राष्ट्रीय चेतना की रक्षा करना है.’’
पीएम मोदी ने कहा कि सेवा की भावना आरएसएस स्वयंसेवकों की पीढ़ियों को अथक परिश्रम के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि यह समर्पण स्वयंसेवकों को निरंतर सक्रिय रखता है और उन्हें कभी थकने या रुकने नहीं देता. उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान आरएसएस स्वयंसेवकों के ‘अनुकरणीय कार्य’ की सराहना की जहां उन्होंने नेत्र कुंभ पहल के माध्यम से लाखों लोगों की सहायता की.उन्होंने कहा कि जहां भी सेवा की आवश्यकता है, स्वयंसेवक मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें-
वक्फ संशोधन बिल पर भड़क गए मौलाना, बोले- कबूल नहीं, CM योगी को बता दिया झूठा